चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने लगा दी आग, देखें 5 तस्वीरें
Hindi

चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने लगा दी आग, देखें 5 तस्वीरें

चर्चा में धनश्री वर्मा
Hindi

चर्चा में धनश्री वर्मा

धनश्री वर्मा इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई हैं और उसके पीछे की मुख्य वजह यूजी चहल के साथ हाल ही में हुआ तलाक है।

Image credits: instagram own
चहल ने धनश्री को दिया एलीमनी?
Hindi

चहल ने धनश्री को दिया एलीमनी?

कुछ रिपोर्ट्स में यह खबर सामने आ रही है, कि धनश्री वर्मा को यूजी चहल एलीमनी में 60 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार भी हो गए हैं।

Image credits: instagram own
धनश्री का पोस्ट
Hindi

धनश्री का पोस्ट

इसी बीच धनश्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह हाथों में मसान लिए हुए नजर आ रही हैं।

Image credits: instagram own
Hindi

क्यों किया ऐसा पोस्ट?

दरअसल, यूजी की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का एक नया गाना लॉन्च हुआ है, जिसका नाम "देखा जी देखा मैंने" है। उस गाने का उन्होंने विज्ञापन किया है।

Image credits: instagram own
Hindi

लग रही खतरनाक

गाने में धनश्री वर्मा काफी खतरनाक लुक में दिखाई दे रही हैं। उनका अंदाज और स्टाइल किसी बॉलिवुड फिल्म की हीरोइन से कम नहीं लग रही है।

Image credits: instagram own
Hindi

अभी कहां हैं धनश्री?

तलाक के बाद धनश्री वर्मा अपने काम में पूरी तरह से व्यस्त नजर आ रही हैं। उन्हें कई मौके पर पैपराजी द्वारा स्पॉट भी किया गया है।

Image credits: instagram own
Hindi

यूजी चहल आईपीएल में बीजी

वहीं, उनके एक्स हसबैंड यूजी चहल आईपीएल 2025 की तैयारियों में लगे हुए हैं। वह अपनी नई टीम पंजाब किंग्स के साथ खेलते हुए दिखेंगे।

Image credits: instagram own

स्मृति मंधाना करोड़ों रुपए की कार में करते हैं सैर, देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें

IPL 2025 में सभी 10 टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले 5 क्रिकेटर कौन?

IPL 2025 में कितनी है 10 कप्तानों की सैलरी? टॉप पर एक्सीडेंटल खिलाड़ी