भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के लिए साल 2025 WPL बेहद खास नहीं रहा है। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
डिफेंड नहीं कर पाईं ट्रॉफी
साल 2024 में विमेंस प्रीमियर लीग के खिताब पर कब्जा करने वाली स्मृति मंधाना इस सीजन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
कमाई में आगे हैं स्मृति
स्मृति मंधाना कमाई के मामले में भी काफी अच्छी खासी हैं। दुनिया की अमीर महिला क्रिकेटरों में से एक मानी जाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्क 33 करोड़ रुपए के आसपास है।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
स्मृति ब्रांड वैल्यू
स्मृति ब्रांड वैल्यू के मामले में भी काफी आगे हैं। उन्हें बड़े-बड़े ब्रांड्स विज्ञापन करने के लिए ऑफर देती हैं, जिसके लिए वह भारी रकम चार्ज करती हैं।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
WPL में कमाई
WPL में स्मृति मंधाना आरसीबी की कप्तान हैं। उनकी सैलरी 3 करोड़ 40 लख रुपए है। WPL में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली क्रिकेटर हैं।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
महंगे कारों की शौकीन
स्मृति मंधाना को कारों का भी शौक है। साल 2022 में उन्होंने 72.90 लख रुपए की नई रेंज रोवर इवोक खरीदी थी। सिलिकॉन सिल्वर शेड में टॉप वैरियंट कार ली थी।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
कई गाड़ियों की मालकिन
TOI रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति के पास मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई क्रेटा एक्सयूवी मौजूद हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 11.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।