22 मार्च यानी आज से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का बिगुल बजने जा रहा है। फटाफट क्रिकेट में कुल 10 टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।
आज हम आपको साल 2008 से लेकर 2004 तक के सभी आईपीएल सीजनों के बारे में बताएंगे, जिसमें सबसे ज्यादा हैट्रिक ली गई।
IPL के पहले सीजन यानी साल 2008 में कुल 3 गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया। उस साल लक्ष्मीपति बालाजी, अमित मिश्रा और मखाया नतिनी ने हैट्रिक चटकाए।
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में भी 3 बार हैट्रिक विकेट गिरते हुए देखा गया। साल 2009 में युवराज सिंह ने 2 और रोहित शर्मा ने 1 बार हैट्रिक लिया।
IPL 2017 में भी तीन बार हैट्रिक विकेट देखने का मौका प्राप्त हुआ था। उस साल सैमुएल बद्री, एंड्रू टाई और जयदेव उनादकट ने ऐसा कारनामा किया।
इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2019 में भी कुल 3 गेंदबाजों द्वारा हैट्रिक विकेट चटकाए गए। उस लिस्ट में सैम करन और श्रेयस गोपाल का नाम शामिल है।
आईपीएल के साल 2013 और 2014 सीजन में लगातार 2 बार हैट्रिक देखने को मिला। छठे सीजन में सुनील नरेन और अमित मिश्रा जबकि सातवें में प्रवीण तांबे और शेन वॉटसन का नाम था।