विराट कोहली की IPL की कमाई पर कितना Tax कटेगा? जानकर यकीन नहीं होगा
Cricket Mar 24 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pinterest
Hindi
IPL 2025 : विराट कोहली की सैलरी कितनी है
विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही RCB से जुड़े हैं। इंडियन प्रीमियम लीग के 18वें सीजन में उन्हें 21 करोड़ रुपए सैलरी मिल रही है, जो पिछले सीजन से करीब 40% ज्यादा है।
Image credits: ANI
Hindi
IPL के पहले सीजन में विराट कोहली की सैलरी
ऑनलाइन टैक्स और बिजनेस कंसल्टिंग फर्म Taxology India के मुताबिक, IPL के पहले सीजन 2008-10 तक विराट की सैलरी सिर्फ 12 लाख थी, जो अब 21 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
Image credits: ANI
Hindi
IPL में अब तक विराट कोहली की कमाई
Taxology India के मुताबिक, आईपीएल के पहले सीजन 2008 से लेकर अब तक विराट कोहली ने आईपीएल से 179.70 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Image credits: mufaddal_vohra@instagram
Hindi
RCB में किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है
विराट कोहली RCB में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद जोश हेजलवुड 12.50 करोड़ रुपए, भुनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपए मिलते हैं।
Image credits: akshatOM10@instagram
Hindi
क्या IPL की कमाई पर कोहली को देना पड़ता है टैक्स
कोहली को RCB से कॉन्टैक्ट फीस मिलती है। इसकी वजह से उनकी कमाई, बिजनेस या प्रोफेशन से इनकम मानी जाती है, जो इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 28 के तहत टैक्सेबल है।
Image credits: dabisessen@instagram
Hindi
विराट कोहली की सैलरी पर कितना टैक्स लगता है
21 करोड़ सैलरी पर 30% टैक्स मतलब 6.3 करोड़ रुपए
सरचार्ज- 5 करोड़ से ज्यादा इनकम पर 25% यानी 1.575 करोड़
CESS- टैक्स+सरचार्ज पर 4% मतलब- 0.315 करोड़
कुल टैक्स- 8.19 करोड़ रुपए
Image credits: Pinterest
Hindi
क्या कोहली को सैलरी के अलावा भी टैक्स देना पड़ता है
यह कैलकुलेशन सिर्फ किंग कोहली की RCB से मिलने वाली फीस पर है। ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश पर उन्हें अलग से टैक्स देना होगा, जो उनकी इनकम पर निर्भर करता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्या विराट कोहली टैक्स बचा सकते हैं
अगर कोहली के पास एजेंट फीस, फिटनेट खर्च या ब्रांड मैनेजमेंट जैसे प्रोफेशनल खर्चे हैं तो आयकर अधिनियम 37(1) के तरह इन खर्चों को टैक्सेबल इनकम से घटा सकते हैं।