वो 5 दिग्गज बल्लेबाज जो आईपीएल में नहीं लगा पाए शतक
Cricket Nov 18 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:ANI
Hindi
आईपीएल में बड़े-बड़े सूरमा
इंडियन प्रीमीयर लीग में बड़े-बड़े सूरमा विदेशों से आकर खेले हैं, लेकिन जरूरी नहीं, कि सभी ने कमाल किए हैं। कुछ भारतीय भी इस लीग में छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
Image credits: ANI
Hindi
शतक नहीं जड़ने वाले 5 धुरंधर
इसी बीच आज हम आपको उन इंटरनेशनल लेवल 5 खिलाड़ियों से मिलाएंगे, जिनके बल्ले से आईपीएल में एक भी शतक नहीं निकला। कई बड़े नाम लिस्ट में हैं।
Image credits: ANI
Hindi
राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के लिए 48 शतक लगाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आईपीएल में 2008-2013 तक 89 मैचों में 2174 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक नहीं निकला।
Image credits: ANI
Hindi
मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 2008 से 2010 आईपीएल में एक भी शतक नहीं जड़ा। 32 मैचों में 1107 रन बनाए। इंटरनेशनल लेवल पर 40 शतक हैं।
Image credits: ANI
Hindi
केन विलियमसन
कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन 79 आईपीएल मैचों में 2128 रन बनाए। उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया, जबकि इंटरनेशनल में 48 शतक मारे हैं।
Image credits: ANI
Hindi
रिकी पोंटिंग
एक और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई रिकी पोंटिंग ने 2008 से 13 तक 10 मैचों में 91 रन बनाए, लेकिन एक भी शतक नहीं लगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 71 सेंचुरी जड़े है।
Image credits: ANI
Hindi
जैक कैलिस
साउथ अफ्रीका के लीजेंड क्रिकेटर जैक कैलिस 2008 से 14 तक 98 मैचों में 2427 रन बनाए। उनके नाम इंटरनेशनल स्तर पर 62 शतक हैं।