Hindi

स्मृति मंधाना से ज्यादा खूबसूरत दिखने वाली 5 महिला क्रिकेटर्स

Hindi

स्मृति मंधाना की खूबसूरती

स्मृति मंधाना की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है। वह अपने स्टाइल और अंदाज के लिए पूरे विश्वभर में फेमस हैं। क्रिकेट का हरेक फैंस उनका दीवाना है।

Image credits: Peapx
Hindi

स्मृति से ज्यादा खूबसूरत क्रिकेटर्स

आज हम आपको स्मृति मंधाना से ज्यादा खूबसूरत दिखने वाली महिला क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे। ये सभी अपनी सुंदरता से लाइमलाइट बटोरती हैं।

Image credits: insta/deol.harleen304
Hindi

एलिस पेरी

एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया की एक बेहतरीन ऑलराउंडर मानी जाती हैं। क्रिकेट के साथ-साथ वह खूबसूरती से भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं।

Image credits: insta/ellyseperry
Hindi

केट क्रॉस

इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी केट क्रॉस भी काफी ब्यूटीफुल क्रिकेटर मानी जाती हैं। वह अपने खेल से ज्यादा सुंदरता को लेकर चर्चाओं में रहती हैं।

Image credits: insta/crossy16
Hindi

हरलीन देओल

भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल भी खूबसूरती में स्मृति मंधाना से कम नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने लाजवाब शतक लगाकर भी नाम कमाया था।

Image credits: insta/deol.harleen304
Hindi

सराह टेलर

इंग्लैंड की दाएं हाथ की पूर्व क्रिकेटर सराह टेलर भी काफी सुंदर दिखती हैं। उनके जलवे सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी रहते हैं।

Image credits: insta/sjtaylor30
Hindi

इसोबेल जॉयस

इसोबेल जॉयस आयरलैंड की महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपनी खूबसूरती का जादू चलाया है। वह एक ऑलराउंडर प्लेयर रही हैं।

Image credits: x

भारत के लिए T20i में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

मोहम्मद शमी इस जानवर का मांस खाए बिना नहीं रह सकते!

हॉटनेस में सारा तेंदुलकर को टक्कर देने वाली लड़की, देखिए तस्वीरें

स्मृति मंधाना शाकाहारी होने के बाद भी क्यों खाती हैं अंडे?