Hindi

हॉटनेस में सारा तेंदुलकर को टक्कर देने वाली लड़की, देखिए तस्वीरें

Hindi

सारा तेंदुलकर की खूबसूरती

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हीरोइन को भी टक्कर देती हैं। उनकी सुंदरता का जवाब देना किसी के बस की बात नहीं है।

Image credits: instagram own
Hindi

इस स्पोर्ट्स एंकर ने दी टक्कर

लेकिन, आज हम आपको उस स्पोर्ट्स एंकर के बारे में बताएंगे, जिनकी खूबसूरती के आगे सारा तेंदुलकर फीकी की पड़ जाती हैं।

Image credits: instagram own
Hindi

ये हैं सारा से खूबसूरत लड़की

सारा से ज्यादा आकर्षक दिखने वाली कोई और नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स एंकर येशा सागर हैं। वह मॉडलिंग और एक्टिंग के बाद क्रिकेट में धमाल मचा रही हैं।

Image credits: instagram own
Hindi

BPL में लूट रही हैं महफिल

अपनी खूबसूरती को लेकर येशा सागर बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में माफी लूट रही हैं। उन्होंने इससे पहले भी क्रिकेट के मैदान पर सुंदरता का परिचय दिया है।

Image credits: instagram own
Hindi

सारा के लिए मुश्किल

अब ऐसे में सारा तेंदुलकर के फैंस भी कन्फ्यूजन में होंगे, कि आखिर कैसे इस स्पोर्ट्स एंकर ने सारा को मात दे दिया। उनका अंदाज भी बेहद निराला है।

Image credits: instagram own
Hindi

हॉटनेस का चलाती हैं जादू

हॉटनेस के मामले में भी स्पोर्ट्स सेंटर सारा तेंदुलकर से पीछे नहीं हैं। वह अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

Image credits: instagram own
Hindi

दोनों की फैन फॉलोइंग

एक तरह जहां सारा तेंदुलकर को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7.6 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं, तो वहीं येशा सागर के 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Image credits: instagram own

स्मृति मंधाना शाकाहारी होने के बाद भी क्यों खाती हैं अंडे?

स्मृति मंधाना को मिल चुके हैं कई बड़े अवॉर्ड? लिस्ट देख रह जाएंगे दंग

तिलक वर्मा को किसने सिखाया क्रिकेट का ककहरा? नहीं रुक रहा उनका बल्ला

ब्लैक ड्रेस में सारा तेंदुलकर का नहीं है कोई जवाब, हीरोइन भी फेल