भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए दूसरे T20i मुकाबले में तिलक वर्मा छा गए। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से अकेले मैच जितवा दिया।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
खेली सूझबूझ भरी पारी
लड़खड़ाती हुई टीम इंडिया की पारी को तिलक वर्मा का सहारा मिला और उन्होंने 72 रन बनाकर इंग्लैंड के मुंह से हार छीन ली। उन्होंने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाया।
Image credits: insta/tilakvarma9
Hindi
संघर्षपूर्ण रहा है तिलक का जीवन
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का जीवन संघर्षपूर्ण रहा है। वो एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और उनके पिता के पास पैसों की काफी कमी थी।
Image credits: insta/tilakvarma9
Hindi
क्या करते हैं तिलक के पिता?
तिलक के पिता नागाराजू वर्मा पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन हैं। उन्होंने उसी से परिवार का पालन पोषण किया और आज उनका बेटा पूरे देश का नाम ऊंचा कर रहा है।
Image credits: insta/tilakvarma9
Hindi
कितना पढ़े हैं तिलक?
भारतीय क्रिकेटर तिलक का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद के क्रिसेंट मॉडल इंग्लिश स्कूल से की।
Image credits: insta/tilakvarma9
Hindi
कहां से शुरू की क्रिकेट?
वह क्रिकेट के प्रशिक्षण पाने के लिए लीगला क्रिकेट अकैडमी, तेलंगाना गए। वहां उन्हें सलाम बयाश ने क्रिकेट का ककहरा सिखाया।
Image credits: insta/tilakvarma9
Hindi
आज बल्ले से बरसा रहे हैं रन
तिलक वर्मा आज सलाम बयाश की कोचिंग के दम पर बल्ले से लगातार रन बरसा रहे हैं। वह बिना आउट हुए अभी तक 309 रन टी20I में बना चुके हैं।