भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना क्रिकेट के अलावा अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। वह इस मामले में बॉलीवुड हीरोइन को टक्कर देती हैं।
Image credits: insta/smritii_mandhana_018
Hindi
सोशल मीडिया पर एक्टिव
स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उनके अंदाज और स्टाइल हर एक फैंस को अपना दीवाना बना लेता है।
Image credits: insta/smritii_mandhana_018
Hindi
किसी भी ड्रेस में ब्यूटीफुल
वह हर एक ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत दिखाई देती हैं। पर्सनल लाइफ को वह बेहद अच्छे तरीके से इंजॉय करती हैं। दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताती हैं।
Image credits: insta/smritii_mandhana_018
Hindi
खेल में रची हैं इतिहास
खेल के मैदान में स्मृति मंधाना ने इतिहास रचा है। विश्व की चर्चित क्रिकेटरों में से एक मानी जाती हैं। अपने प्रदर्शन से उन्होंने भारत के लिए कई बड़े योगदान दिए हैं।
Image credits: insta/smritii_mandhana_018
Hindi
फिटनेस का ध्यान
क्रिकेटर स्मृति फिटनेस का भी भरपूर ध्यान रखती हैं। वह प्रॉपर डाइट और एक्सरसाइज करती हैं। फिटनेस के मामले में हुआ कोई कंप्रोमाइज नहीं करती है।
Image credits: insta/smritii_mandhana_018
Hindi
इंडियन ड्रेस में शानदार
स्मृति मंधाना इंडियन ड्रेस में भी काफी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। उन्हें नेशनल क्रश भी नाम दिया गया था और इसके पीछे की मुख्य वजह उनकी खूबसूरती रही।
Image credits: insta/smritii_mandhana_018
Hindi
कमाई में भी हिट
कमाई के मामले में स्मृति मंधाना दुनिया की अमीर महिला क्रिकेटरों में से एक मानी जाती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास 50 करोड़ रुपए के आसपास संपत्ति उपलब्ध है।