Hindi

अभिषेक शर्मा बनाम जोश बटलर, 13 T20i मैचों के बाद कौन है असली बॉस?

Hindi

अभिषेक शर्मा का तूफान

भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में विस्फोटक पारी खेली थी उनके बल्ले से 79 रन आए थे।

Image credits: social media
Hindi

जोश बटलर ने भी बनाए रन

इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने भी 44 गेंद में 68 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। उसके बावजूद भी टीम हार गई।

Image credits: social media
Hindi

अभिषेक शर्मा बनाम जोश बटलर

आज हम आपको अभिषेक शर्मा और जोस बटलर के T20i आंकड़े के बारे में बताएंगे। आईए जानते हैं, कि 13 मुकाबले के बाद कौन किस पर भारी है।

Image credits: social media
Hindi

अभिषेक का T20i करियर

टीम इंडिया के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अभी तक कुल 13 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बनने से 335 रन निकले हैं।

Image credits: social media
Hindi

बटलर का T20i करियर

वहीं, जोस बटलर साल 2024 के बाद 14 T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं। 14 मुकाबले में 44.16 की औसत से अब तक 530 रन बनाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

अभिषेक का T20i शतक

अभिषेक शर्मा ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले में एक शतक और दो अर्धशतक लगाया है। वहीं, 27 छक्के भी अपने बल्ले से जड़े हैं।

Image credits: social media
Hindi

बटलर का T20i शतक

बटलर ने भी अभी तक 1 शतक टी20i में लगाए हैं। वहीं, 2024 के उनके बल्ले से 25 छक्के निकले हैं। इस मामले में अभिषेक इंग्लैंड के बल्लेबाज से आगे हैं।

Image credits: social media

स्मृति मंधाना की फेवरेट मूवी कौन-सी है? सीरीज देखने का भी है शौक

पैरलल वर्ल्ड में महाकुंभ पहुंचे भारतीय क्रिकेटर्स, गंभीर बने नागा साधु

इस स्पोर्ट्स एंकर की हॉटनेस के आगे बॉलीवुड हीरोइन भी फेल

स्मृति मंधाना का दमदार रहा है करियर, आंकड़े हैं इसके गवाह