Hindi

स्मृति मंधाना का दमदार रहा है करियर, आंकड़े हैं इसके गवाह

Hindi

स्मृति मंधाना का दमदार करियर

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना का कैरियर दमदार रहा है। टीम इंडिया के लिए वह एक सफल क्रिकेटर रही हैं। अपने प्रदर्शन के दम पर बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

रनों की बौछार

स्मृति मंधाना ने क्रिकेट के तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट को मिलाकर 8599 रन बना चुकी हैं। वहीं, वनडे में 10 और टेस्ट मैच में 2 शतक उनके नाम दर्ज है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

सबसे ज्यादा वनडे शतक

विमेंस भारतीय टीम के लिए अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी स्मृति मंधाना ही हैं। उन्होंने वनडे में कुल 10 शतक अपने नाम किए हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

टेस्ट में भी दमदार प्रदर्शन

स्मृति मंधाना ने टेस्ट क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि, अभी तक उन्होंने 7 टेस्ट मैच की 12 पारियों में 57.18 की औसत से 629 रन बनाए हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

टी20 की रानी हैं स्मृति

स्मृति मंधाना टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की रानी मानी जाती हैं। बतौर ओपनर उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 148 मैचों में 3761 रन बना चुकी हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

कप्तानी में जीत चुकी हैं WPL ट्रॉफी

स्मृति मंधाना RCB फ्रेंचाइजी की एकमात्र सफल कप्तान रही हैं, जिन्होंने WPL 2024 का खिताब अपने नाम किया है। उनके लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

2025 WPL में भी आएं

गी नजर

WPL का एक खिताब जीत चुकीं स्मृति एक बार फिर से आगामी सीजन में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगी। वह विमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी भी हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana

वीरेंद्र सहवाग ब्रांड एंडोर्समेंट से कितने करोड़ कमाते हैं?

सारा तेंदुलकर का समुद्री धमाल, देखें तस्वीरें

इस स्टार क्रिकेटर के सिर पर नीता अंबानी का हाथ! करोड़ों में है संपत्ति

स्मृति मंधाना का ICC रैंकिंग में जलवा, वनडे क्रिकेट की बनीं रानी