पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्हें लेकर खबर आ रही है कि जल्द ही वह अपनी पत्नी आरती अहलावत को डाइवोर्स देने वाले हैं।
Image credits: insta/virendersehwag
Hindi
कमाई में हिट हैं सहवाग
विरु ने बल्लेबाजी से अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों के मालिक बने हुए हैं। अमिर क्रिकेटरों की लिस्ट में उनका नाम आता है। उनके पास कमाई के कई सारे जरिए हैं।
Image credits: insta/virendersehwag
Hindi
कितनी है नेट वर्थ?
रिपोर्ट के अनुसार, वीरेंद्र सहवाग के पास 350 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है। वह फिलहाल 42 मिलियन डॉलर के मालिक बने हुए हैं।
Image credits: insta/virendersehwag
Hindi
विरु की कमाई का मुख्य जरिया?
वीरेंद्र सहवाग की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट रहा है। इस समय वह कमेंटेटर बने हुए हैं और उनकी कमाई 2 करोड रुपए महीने के आसपास बताई जाती है।
Image credits: insta/virendersehwag
Hindi
कहां से आता है धन?
विरु की कमाई क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट भी है। वह सैमसंग, बूस्ट, एडिडास, रीबॉक और हीरो होंडा जैसी बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन करते हैं।
Image credits: insta/virendersehwag
Hindi
ब्रांड एंडोर्समेंट से कितना कमाते हैं?
वीरेंद्र सहवाग को सालाना कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर ब्रांड एंडोर्समेंट से 3,50,000 डॉलर मिलते हैं। वहीं, विज्ञापन के जरिए उन्हें 4 मिलियन डॉलर मिलता है।
Image credits: insta/virendersehwag
Hindi
आलीशान घर के मालिक हैं सहवाग
विरु ने देश की राजधानी दिल्ली में आलीशान घर बना रखा है। हौजखास खास में कृष्णा निवास नाम से उनका लग्जरी घर बना हुआ है। जिसकी कीमत 130 करोड़ रुपए है।