Hindi

पैरलल वर्ल्ड में महाकुंभ पहुंचे भारतीय क्रिकेटर्स, गंभीर बने नागा साधु

Hindi

AI का जमाना

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही अब क्रिकेट और धर्म के बीच शानदार दृश्य AI ने दिखाया है।

Image credits: insta/cricketwinner_cw
Hindi

कोहली का महाकुंभ स्नान

इस वक्त महाकुंभ 2025 चल रहा है। ऐसे में AI ने विराट कोहली को आस्था के पर्व में डुबकी लगाते हुए दिखाया है। यह नजारा शानदार दिख रहा है।

Image credits: insta/cricketwinner_cw
Hindi

रोहित बने मालधारी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने मालधारी बाबा का रूप दिखाया है, जो महाकुंभ के दौरान मालाजप करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: insta/cricketwinner_cw
Hindi

ऋषभ पंत बने बाबा

टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को हाथों में फूल लिए हुए बाबा का रूप बनाकर दिखाया है। AI के इस अनोखे अंदाज को क्या कहेंगे आप?

Image credits: insta/cricketwinner_cw
Hindi

जसप्रीत बुमराह का सूर्य नमस्कार

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गले में माला धारण कर रखा है और हाथ जोड़कर सूर्य नमस्कार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: insta/cricketwinner_cw
Hindi

सिराज बने DSP

वहीं, मोहम्मद सिराज को उनके ही अनोखे अवतार DSP के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दिखाया है। वह घोड़े पर बैठे हुए कमाल के दिख रहे हैं।

Image credits: insta/cricketwinner_cw
Hindi

शुभनम गिल को देखिए

शुभमन गिल को महाकुंभ के दौरान एकदम अनोखे अंदाज में दिखाया गया है। AI द्वारा निर्मित गिल एक युवा सन्यासी की तरह दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: insta/cricketwinner_cw
Hindi

गंभीर बने नागा साधु

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को AI ने अपनी कल्पना से नागा साधु बनकर दिखाया है। जिनके हाथों में कंकाल और गले में रुद्राक्ष है।

Image credits: insta/cricketwinner_cw

इस स्पोर्ट्स एंकर की हॉटनेस के आगे बॉलीवुड हीरोइन भी फेल

स्मृति मंधाना का दमदार रहा है करियर, आंकड़े हैं इसके गवाह

वीरेंद्र सहवाग ब्रांड एंडोर्समेंट से कितने करोड़ कमाते हैं?

सारा तेंदुलकर का समुद्री धमाल, देखें तस्वीरें