Hindi

अर्शदीप सिंह की कमाई देखकर रह जाएंगे हैरान, करोड़ों में हैं मालिक

Hindi

टीम इंडिया में अर्शदीप का जादू

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान किया है। विकेट लेने में माहिर अर्शदीप का अब तक करियर शानदार रहा है।

Image credits: insta/_arshdeep.singh__
Hindi

बने ICC T20i मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर 2024

अर्शदीप सिंह ICC T20i मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का खिताब अपने नाम किया है। उनके लिए साल 2024 शानदार रहा है।

Image credits: insta/_arshdeep.singh__insta/_arshdeep.singh__
Hindi

सबसे ज्यादा विकेट

भारतीय टीम के लिए T20i में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी अर्शदीप सिंह बन चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में यूजी चहल को पीछे छोड़ा।

Image credits: insta/_arshdeep.singh__
Hindi

कमाई में भी वृद्धि

बाएं हाथ के इस युवा गेंदबाज कमाई के मामले में भी काफी आगे निकल चुका है। वो इस समय एक लग्जरी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

Image credits: insta/_arshdeep.singh__
Hindi

कितनी है नेट वर्थ?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्शदीप सिंह की कुल नेटवर्थ 10 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। उनके कमाई का जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है।

Image credits: insta/_arshdeep.singh__
Hindi

IPL 2025 में मिले करोड़ों

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपए देकर खरीदा। वह इसी टीम के लिए अगले सीजन खेलते हुए दिखेंगे।

Image credits: insta/_arshdeep.singh__
Hindi

जीता T20I वर्ल्ड कप

टीम इंडिया ने साल 2024 T20I विश्व कप अपने नाम किया, जिसमें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी दिखेंगे।

Image credits: insta/_arshdeep.singh__

अभिषेक शर्मा बनाम जोश बटलर, 13 T20i मैचों के बाद कौन है असली बॉस?

स्मृति मंधाना की फेवरेट मूवी कौन-सी है? सीरीज देखने का भी है शौक

पैरलल वर्ल्ड में महाकुंभ पहुंचे भारतीय क्रिकेटर्स, गंभीर बने नागा साधु

इस स्पोर्ट्स एंकर की हॉटनेस के आगे बॉलीवुड हीरोइन भी फेल