Hindi

अजय जडेजा बने सबसे अमीर क्रिकेटर, विराट-माही छूट गए पीछे

भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने देश के सबसे अमीर क्रिकेटर बन गए हैं। जाम साहब बनते ही उनकी नेटवर्थ में अचानक से कई सौ गुना उछाल आयी है।

Hindi

जाम साहब ने घोषित किया उत्तराधिकारी

अजय जडेजा, गुजरात के जामनगर में नवानगर शाही राजघराना के उत्तराधिकारी घोषित किए गए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नवानगर के महाराजा को कहा जाता जाम साहब

जामनगर के जामसाहब शत्रुशल्यसिंहजी ने उनको वारिस घोषित कर दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

महाराजा शत्रुशल्यसिंहजी जडेजा के भतीजा हैं अजय जडेजा

अजय जडेजा, नवानगर के महाराजा शत्रुशल्यसिंहजी जडेजा के चचेरे भाई दौलतसिंहजी के बेटे हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

पिता रह चुके हैं तीन बार सांसद

दौलतसिंहजी जडेजा 1971 से 1984 तक तीन बार जामनगर के सांसद रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नए जाम साहब की कई सौ गुना बढ़ी संपत्ति

अजय जडेजा के जामसाहब बनने के बाद उनकी नेटवर्थ 1455 करोड़ रुपये हो गई है। इसके पहले उनकी संपत्ति 250 करोड़ रुपये थी।

Image credits: Our own
Hindi

विराट कोहली की नेटवर्थ

अभी तक विराट कोहली टॉप पर थे। पूर्व कप्तान विराट कोहली की नेटवर्थ फिलहाल 1090 करोड़ रुपये है।

Image credits: fb
Hindi

धोनी की नेटवर्थ

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नेटवर्थ करीब 1060 करोड़ रुपये है।

Image credits: X-TEAM MS DHONI #Dhoni
Hindi

शानदार आलराउंडर रहे हैं जडेजा

अजय जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार आलराउंडर रहे हैं। उन्होंने 196 वन डे और 15 टेस्ट खेला है।

Image Credits: Our own