Hindi

Ashwin: 7वीं क्लास में शुरू हुई लव Story, जब इस लड़की को दे बैठे दिल

Hindi

बांग्लदेश को टेस्ट मैच हराकर हीरो बने अश्विन

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया। इस मैच में आर अश्विन ने 113 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी लिए।

Image credits: Instagranm/prithinarayanan
Hindi

जानें अश्विन की फैमिली में कौन-कौन?

टीम इंडिया के ऑलराउंडर अश्विन के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में कम ही जानकारी है।

Image credits: Instagranm/prithinarayanan
Hindi

बेहद खूबसूरत है आर अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन

अश्विन की पत्नी का नाम प्रीति नारायणन है। अश्विन और प्रीति की लव-स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है। दरअसल, प्रीति जब 7वीं क्लास में थीं तभी अश्विन उन्हें दिल दे बैठे थे।

Image credits: Instagranm/prithinarayanan
Hindi

7वीं क्लास से ही अश्विन को था प्रीति पर क्रश

प्रीति नारायणन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि हमारी स्कूल पढ़ाई एक साथ हुई। हम एक-दूजे को सातवीं क्लास से ही जानते हैं। अश्विन का मुझ पर शुरू से ही क्रश था।

Image credits: Instagranm/prithinarayanan
Hindi

क्रिकेट में करियर बनाने के लिए दूसरे स्कूल चले गए थे अश्विन

हालांकि, बाद में अश्विन क्रिकेट में करियर बनाने के लिए दूसरे स्कूल में चले गए। इसके बाद हमारा मिलना-जुलना काफी हद तक कम हो चुका था।

Image credits: Instagranm/prithinarayanan
Hindi

कई सालों बाद फिर ऐसे हुई अश्विन और प्रीति की मुलाकात

कई सालों बाद जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स का अकाउंट देख रही थी, तभी मेरी अश्विन से दोबारा मुलाकात हुई। मैंने देखा-मेरे सामने 6 फीट का लंबा-चौड़ा शख्स था, जो अब क्रिकेटर बन चुका था।

Image credits: Instagranm/prithinarayanan
Hindi

अश्विन ने प्रीति को कैसे किया प्रपोज

प्रीति के मुताबिक, अश्विन मुझे प्रपोज करने के लिए एक क्रिकेट मैदान में ले गए। वहां उन्होंने हाथ पकड़ते हुए कहा-मैंने जिंदगी में सिर्फ तुम्हे चाहा है। 10 साल में कुछ नहीं बदला है।

Image credits: Instagranm/prithinarayanan
Hindi

2011 में अश्विन-प्रीति ने कर ली शादी

इसके बाद अश्विन और प्रीति ने 13 नवंबर, 2011 को शादी कर ली। कपल की शादी दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई।

Image credits: Instagranm/prithinarayanan
Hindi

शादी के बाद प्रीति से अश्विन की दो बेटियां

शादी के बाद प्रीति से अश्विन की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का जन्म 2015 में हुआ, जिसका नाम उन्होंने अकीरा रखा। वहीं, उनकी छोटी बेटी का नाम आद्या है।

Image credits: Instagranm/prithinarayanan

सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड को इस प्लेयर से खतरा, जानें कौन है वो?

धोनी-विराट नहीं ये हैं सबसे अमीर क्रिकेटर, Top 10 में 5 भारतीय

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 40 गुना ज्यादा अमीर है BCCI, जानें कमाई

ICC में कैसे होगी Jay Shah की कमाई? जानें अभी कितने अमीर