Hindi

ICC में कैसे होगी Jay Shah की कमाई? जानें अभी कितने अमीर

Hindi

जय शाह ICC के नए चेयरमैन

35 साल के जय शाह 27 अगस्त को ICC के नए चेयरमैन चुने गए। 1 दिसंबर से मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। शाह अभी फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कितने साल ICC के चेयरमैन रहेंगे Jay Shah

जय शाह 2019 में BCCI सचिव बने थे। आईसीसी चेयरमैन का कार्यकाल 2 साल का होता है। ज्यादा से ज्यादा कोई इस पद पर 3 साल तक बना रह सकता है, जब तक नया चेयरमैन न मिल जाए।

Image credits: Getty
Hindi

जय शाह की BCCI में कैसे कमाई होती थी

BCCI में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष 'मानद' पद है। मतलब इन पदों पर रहने वाले अधिकारियों की कोई मंथली या एनुएली सैलरी नहीं होती है। उन्हें कई तरह के खर्चे दिए जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

BCCI से जय शाह को क्या सुविधाएं मिलती हैं

इन अधिकारियों को बीसीसीआई अलग-अलग तरह के भत्ते और खर्चे देती है। इसकी रकम पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बढ़ाया भी था। इसमें विदेश दौरे और हवाई सफर जैसी सुविधाएं हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

जय शाह को कौन-कौन से भत्ते मिलते हैं

BCCI अध्यक्ष, सचिव समेत तमाम बड़े मानद पदाधिकारियों को ICC मीटिंग या टीम इंडिया से जुड़े विदेश दौरों पर हर दिन 1000 डॉलर (करीब 82,000 रुपए) भत्ता और फर्स्ट क्लास में सफर की सुविधा।

Image credits: Twitter
Hindi

BCCI से जय शाह को ये भी सुविधाएं

भारत में अलग-अलग बैठकों में हर दिन 40,000 रुपए का भत्ता, बिजनेस क्लास में ट्रैवल, बोर्ड की मीटिंग के लिए अलग-अलग शहरों में प्रति दिन 30 हजार रुपए का भत्ता, होटल का पूरा खर्चा।

Image credits: Twitter
Hindi

ICC में जय शाह की कमाई कैसे होगी

BCCI की तरह ही ICC में भी चेयरमैन, वाइस-चेयरमैन जैसे अधिकारियों को तय सैलरी नहीं है। उन् मीटिंग और काम के आधार पर भत्ते और सुविधाएं दी जाती हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

ICC जय शाह को क्या सुविधाएं और भत्ता देगी

आईसीसी की तरफ से आज तक कभी ये नहीं रिलीज किया गया कि उसके पदाधिकारियों को कितना पैसा भत्ता और सुविधाएं मिलती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह की नेटवर्थ 124 करोड़ की है।

Image credits: Twitter

जय शाह से पहले इन लोगों ने संभाली है ICC की कमान

इन 6 शब्दों ने शिखर धवन को बनाया 'गब्बर', फिल्म 'शोले' से है कनेक्शन

ऐसी लग्जरी लाइफ जीते हैं शिखर धवन, बंगले की आधी कीमत की सिर्फ कार

जानें कितनी है शिखर धवन की संपत्ति, IPL में मिलता है कितना पैसा