Hindi

जानें कितनी है शिखर धवन की संपत्ति, IPL में मिलता है कितना पैसा

Hindi

शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। उनकी कुल संपत्ति करीब 120 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Image credits: X-Sachin Tendulkar
Hindi

BCCI से शिखर धवन को मिलते थे 5 करोड़

BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शिखर धवन ग्रेड ए के खिलाड़ी थे। बोर्ड से उन्हें करीब 5 करोड़ रुपए सालाना मिलते थे।

Image credits: X-Shikhar Dhawan
Hindi

IPL से शिखर धवन को मिले 5.2 करोड़ रुपए

शिखर धवन IPL में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हैं। इस फ्रेंचाइजी से उन्हें हर सीजन करीब 5.2 करोड़ रुपए मिलते हैं।

Image credits: X-Shikhar Dhawan
Hindi

15 लाख रुपए थी शिखर धवन की मैच फीस

BCCI की ओर से शिखर धवन को एकदिवसीय मैच के लिए 15 लाख रुपए और T20I के लिए 7.5 लाख रुपए की मैच फीस मिले।

Image credits: X-Shikhar Dhawan
Hindi

विज्ञापन से होती है शिखर की खूब कमाई

शिखर धवन विज्ञापन से खूब कमाई करते हैं। Jio के प्रचार से उन्हें सालभर में करीब 2 करोड़ मिलते हैं। Nerolac Paints के विज्ञापन से शिखर साल में 1.5 करोड़ रुपए आमदनी करते हैं।

Image credits: X-Shikhar Dhawan
Hindi

Dream 11 के प्रचार से शिखर को मिलते हैं 1 करोड़

शिखर धवन को Dream 11 के प्रचार से साल में एक करोड़ रुपए की आय होती है। दूसरे ब्रांड के विज्ञापन से वह सालभर में 2-3 करोड़ रुपए कमा लेते हैं।

Image credits: X-Shikhar Dhawan
Hindi

SARVA स्टार्टअप में शिखर धवन ने किया है निवेश

शिखर धवन ने SARVA (योग और वेलनेस स्टार्टअप) में अज्ञात राशि निवेश किया है। उन्होंने अपस्टॉक्स (ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग एप्लीकेशन) में 10 करोड़ रुपए लगाए हैं।

Image credits: X-Shikhar Dhawan
Hindi

धवन ने की है Da One Global Ventures की स्थापना

शिखर धवन ने Da One Global Ventures (वेंचर कैपिटल फंड) की स्थापना की है। यह खेल-तकनीक स्टार्टअप में निवेश पर केंद्रित है।

Image credits: X-Shikhar Dhawan
Hindi

शिखर धवन को मिलता है 50 लाख रुपए ब्याज

शिखर धवन को निवेश से ब्याज के रूप में 50 लाख रुपए मिलते हैं। संपत्तियों के किराए से उन्हें हर साल 20 लाख रुपए मिलते हैं।

Image credits: X-Shikhar Dhawan

Raksha Bandhan 2024: मिलिए शुभमन से ऋषभ पंत की खूबसूरत बहनों से

अगर फूडी होते इंडियन क्रिकेटर तो दिखते ऐसे, AI ने शेयर की PICS

Agastya Pandya birthday: 4 साल का हुआ हार्दिक पांड्या का बेटा-See Pics

हार्दिक पांड्या से शिखर धवन तक 8 क्रिकेटर रहते हैं पहली बीवी के बिना