ऐसी लग्जरी लाइफ जीते हैं शिखर धवन, बंगले की आधी कीमत की सिर्फ कार
Cricket Aug 24 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Our own
Hindi
शिखर धवन का संन्यास
टीम इंडिया में 'गब्बर' नाम से मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन ने शनिवार, 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आखिरी वनडे 2022 में खेला था। शिखर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
शिखर धवन के पास कितना पैसा है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर शिखर धवन की कुल संपत्ति करीब 96 करोड़ रुपए की है। उनके पास कई प्रॉपर्टी हैं। बंगला-गाड़ी काफी महंगी है। उन्हें महंगे वॉच पहनने का भी शौक है।
Image credits: Getty
Hindi
शिखर धवन के बंगले की कीमत
दिल्ली में शिखर धवन का आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए है। उनकी सबसे महंगी कार 2.25 करोड़ रुपए की है।
Image credits: Instagram
Hindi
शिखर धवन के पास ऑस्ट्रेलिया में बंगला
शिखर धवन ने करोड़ों रुपए निवेश भी कर रखा है। उनका एक बंगला ऑस्ट्रेलिया में भी है। जिसकी कीमत 2015 में 730,000 डॉलर थी। अब इस घर में उनकी एक्स-वाइफ आयशा मुखर्जी रहती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
Shikhar Dhawan को घड़ियों का शौक
शिखर धवन को लग्जरी लाइफ जीना पसंद है। उन्हें ब्रांडेड वॉच पहनने का शौक है। उनके पास हीरों से जड़ी एक Audemars Piguet Royal Oak Offshore घड़ी है, जिसकी कीमत 72 लाख रुपए है।
Image credits: Our own
Hindi
शिखर धवन की कमाई कहां-कहां से होती है
एक टेस्ट मैच खेलने का 15 लाख, वनडे मैच के लिए 6 लाख और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए की फीस मिलती है। पंजाब किंग्स ने उन्हें 8.25 करोड़ में खरीदा था। ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई।
Image credits: PTI
Hindi
शिखर धवन के पास कौन सी कार
शिखर धवन को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके पास सबसे महंगी कार BMW M8 Coupe है, जो सवा दो करोड़ रुपए में आती है। इसके अलावा ऑडी ए6, रेंज रोवर जैसी कारें भी उनके पास हैं।