टीम इंडिया में 'गब्बर' यानी शिखर धवन ने शनिवार, 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2022 में खेला था। तब से टीम में जगह नहीं मिली थी।
Image credits: Instagram@Shikhardoofficial
Hindi
क्रिकेट में 'गब्बर' नाम कहां से आया
1975 में आई ब्ल़ॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में 'गब्बर' का किरदार निभाकर एक्टर अमजद खान ने इसे पॉपुलर बना दिया। शिखर धवन को उनके दिल्ली के दोस्त इसी नाम से बुलाया करते थे।
Image credits: instagram
Hindi
शिखर धवन 'गब्बर' क्यों बुलाते हैं
मैदान पर शिखर धवन का खेलने का अंदाज आक्रामक था। वे गेंदबाजों के सामने एकदम निडर होकर खड़े रहते थे। उनका यह अंदाज दोस्तों को गब्बर सिंह की याद दिलाता था।
Image credits: Our own
Hindi
बल्लेबाजों का मजाक उड़ाते थे शिखर धवन
रणजी ट्रॉफी के एक मैच में दिल्ली के के लिए खेलते हुए शिखर धवन सिली पॉइंट पर खड़े थे। वहां से कमेंट्री कर बैट्समैन का मजाक उड़ा रहे थे। तभी उनकी कमेंट्री में शोले फिल्म के डायलॉग थे
Image credits: Our own
Hindi
6 शब्दों ने शिखर धवन को बनाया 'गब्बर'
शिखर धवन ने बताया कि कमेंट्री में बल्लेबाजों का मजाक उड़ाते बार-बार 'शोले' फिल्म का डायलॉग 'बहुत याराना है सूअर के बच्चों' बोल रहे थे। इन्हीं 6 शब्दों से उनका नाम गब्बर रख दिया गया
Image credits: X-Shikhar Dhawan
Hindi
शिखर धवन को पहली बार गब्बर किसने बुलाया
शिखर धवन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह फिल्म 'शोले' का डायलॉग बोल रहे थे, तभी उनके कोच विजय ने उनका नाम गब्बर रख दिया, जो बाद में काफी ज्यादा फेमस हो गया।
Image credits: instagram
Hindi
शिखर धवन का करियर
13 साल के करियर में शिखर धवन ने 34 टेस्ट में 40.61 के औसत से 2,315 रन, 167 वनडे मैचों में 44.11 के औसत से 7,436 रन और 68 टी20 मैचों में 1,759 रन बनाए हैं।