Hindi

मिसेज धोनी ने अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में रिपीट की पुरानी ड्रेस

Hindi

अनंत राधिका के प्री वेडिंग में पहुंचे मिस्टर एंड मिसेज माही

इटली में अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट का क्रूस प्री वेडिंग हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे एमएस धोनी और उनकी वाइफ साक्षी धोनी भी शरीक हुए।

Image credits: Instagram@sakshisingh_r
Hindi

साक्षी धोनी ने शेयर की तस्वीरें

साक्षी धोनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इटली वेकेशन की कुल 8 तस्वीरें शेयर की है, जिसमें धोनी, साक्षी और उनकी बेटी बेहद ही प्यारे लग रहे हैं।

Image credits: Instagram@sakshisingh_r
Hindi

कूल अंदाज में दिखें एमएस धोनी

धोनी इटली वेकेशन के दौरान काफी कूल अंदाज में दिख रहे हैं। उन्होंने ग्रे कलर की ओवर साइज टीशर्ट पहनी, बालों में पोनी बनाकर सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram@sakshisingh_r
Hindi

साक्षी धोनी का स्टनिंग लुक

वहीं, साक्षी धोनी की बात की जाए तो उन्होंने व्हाइट और रेड कलर की प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस कैरी की। इसके साथ ओपन हेयर और स्नीकर्स पहन कर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram@sakshisingh_r
Hindi

क्यूट अंदाज में दिखीं जीवा धोनी

माही और साक्षी की बेटी जीवा धोनी भी कुछ तस्वीरों में नजर आ रही हैं। उन्होंने बेहद क्यूट ब्लैक और व्हाइट प्रिंटेड फ्रॉक पहनी है।

Image credits: Instagram@sakshisingh_r
Hindi

रिपीट की 2 साल पुरानी ड्रेस

1000 करोड़ से ज्यादा की मालकिन साक्षी धोनी अपने कपड़े रिपीट करने में कभी भी कॉन्शियस फील नहीं करती। यह ड्रेस उन्होंने साल 2022 में भी कैरी की थी।

Image credits: Instagram@sakshisingh_r
Hindi

वायरल हुई साक्षी और एमएस धोनी की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर साक्षी धोनी की शेयर की गई ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं और अभी तक 11 लाख से ज्यादा लोग इन तस्वीरों को लाइक कर चुके हैं।

Image credits: Instagram@sakshisingh_r

सचिन से शोएब तक क्रिकेट के ये 10 किंग नहीं खेल पाएं T20 वर्ल्ड कप

हार्दिक पांड्या ही नहीं इन 7 क्रिकेटर्स के डिवोर्स ने मचा दी सनसनी

IPL फाइनल में 5 करोड़ की ये खास चीज पहनकर पहुंचे थे शाहरुख खान

क्रिकेट से नहीं रेस्टोरेंट से भी करोड़ों कमाते हैं ये 10 क्रिकेटर्स