IPL फाइनल में 5 करोड़ की ये खास चीज पहनकर पहुंचे थे शाहरुख खान
Cricket May 28 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:instagram
Hindi
KKR की जीत, SRK का जश्न
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस साल की IPL ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। जिसकी खुशी किंग खान के चेहरे पर साफ देखने को मिली। फाइनल में उनकी वॉच काफी चर्चा में है।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान की वॉच क्यों खास
IPL 2024 फाइनल में शाहरुख खान की घड़ी ने हर किसी का ध्यान खींचा। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी घड़ी Richard Mille की लिमिटेड एडिशन की थी। दुनिया में कुछ ही हस्तियां इस वॉच को पहनती हैं
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान ने कौन सी वॉच पहनी
आईपीएल फाइनल में शाहरुख खान ने Richard Mille की RM-11-03 वॉच पहनी, जिसके सिर्फ 500 एडिशन ही दुनिया में मौजूद हैं। ये वॉच Tonneau शेप में आती है।
Image credits: instagram
Hindi
किंग खान की वॉच किस चीज से बनी है
शाहरुख खान आईपीएल फाइनल में जो घड़ी पहनकर पहुंचे, उसे बनाने में गोल्ड, टाइटेनियम और कॉपर का इस्तेमाल किया गया है। यह काफी मजबूत और लाइटवेट वॉच है।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान के वॉच की खासियत
किंग खान की घड़ी में ऑटोमैटिक फ्लायबैक क्रोनोग्राफ मूवमेंट है, जिससे इसका पावर बैकअप कम से कम 50 घंटे तक का है।
Image credits: Instagram
Hindi
शाहरुख खान की घड़ी की कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL फाइनल में SRK शाहरुख खान के हाथ में जो घड़ी दिखी, उसकी कीमत 3 से 5 लाख डॉलर यानी 3.5 करोड़ से 5 करोड़ तक है।