Hindi

दिनेश कार्तिक का गजब सनग्लास कलेक्शन, घड़ी की कीमत 19 लाख

Hindi

दिनेश कार्तिक का रिटायरमेंट

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की हार के बाद उसके स्टार फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी रिटायरमेंट ले सकते हैं। यह उनका आखिरी मैच हो सकता है।

Image credits: Dinesh Karthik Instagram
Hindi

दिनेश कार्तिक की लग्जरी लाइफस्टाइल

शानदार बैटिंग और विकेट कीपिंग ही नहीं डीके नाम से फेमस दिनेश कार्तिक अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। उनके पास 95 करोड़ की संपत्ति और करोड़ों की कारें हैं।

Image credits: Dinesh Karthik Instagram
Hindi

लग्जरी घड़ियां पहनते हैं दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक को लग्जरी घड़ियों का शौक है। महंगी-विंटेज वॉच कलेक्शन में है। उनके पास जेराल्ड चार्ल्स मेस्ट्रो, पनेराई रेडिओमिर वॉच है। जेराल्ड चार्ल्स मेस्ट्रो की कीमत 19.30 लाख है

Image credits: Dinesh Karthik Instagram
Hindi

6 करोड़ के बंगले में रहते हैं दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक का चेन्नई में आलीशान बंगला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है। कार्तिक ने वाइफ दीपिका पल्लीकल के साथ मिलकर इस घर को बनवाया।

Image credits: Instagram
Hindi

दिनेश कार्तिक के पास करोड़ों की कार

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के पास कई महंगी और विटेंज कारें हैं। उनमें पोर्श केमैन एस, रेंज रोवर sports SVR और BMW जैसी करोड़ों की लग्जरी कारें भी शामिल हैं।

Image credits: Dinesh Karthik Instagram
Hindi

दिनेश कार्तिक को सनग्लास का शौक

सबसे फैशनेबल क्रिकेटर्स में शामिल कार्तिक को महंगे सनग्लास पसंद है। दावा है कि 2021 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की कॉमेंट्री के लिए गए कार्तिक के पास 17 सूटकेस, 30 जोड़ी शेड्स थे

Image credits: Instagram
Hindi

दिनेश कार्तिक की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई बड़े ब्रांड्स से जुड़े दिनेश कार्तक 1 एंडोर्समेंट का करीब 1 करोड़ चार्ज करते हैं। IPL में खेलने के लिए RCB उन्हें हर साल 5 करोड़ 50 लाख रुपए देती है।

Image Credits: Instagram