Cricket

कोहली से भी महंगी घड़ी पहनते हैं KKR कैप्टन श्रेयस अय्यर, कीमत-5 Cr

Image credits: Instagram

श्रेयस अय्यर कितने अमीर

KKR कैप्टन श्रेयस मुंबई के लोअर परेल एरिया में 12 करोड़ के फ्लैट में रहते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पड़ोसी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 58 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram

महंगे जूतों का शौक

​​​​​​​श्रेयस अय्यर महंगे जूते पहनना पसंद करते हैं। अक्सर अपने शू कलेक्शन शेयर करते हैं। एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास नाइकी, जॉर्डन जैसे बड़े ब्रांड के 50-60 स्नीकर्स हैं।

Image credits: Instagram

5 करोड़ की घड़ी पहनते हैं ​​​​​​​श्रेयस अय्यर

रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर को लग्जरी घड़ियां पहनने का काफी शौक है। उनके पास पाटेक फिलिप नॉटिलस वॉच है, जिसकी कीमत 5 करोड़ 15 लाख रुपए है, जो चंद्रमा के आकार को बताती है।

Image credits: Instagram

किस ब्रांड की घड़ी पहनते हैं ​​​​​​​श्रेयस अय्यर

​​​​​​​श्रेयस अय्यर जिस पाटेक फिलिप SA लग्जरी घड़ी पहनते हैं, वो स्विस कंपनी है, जो 1839 से घड़ियां बनाती है। दुनियाभर में कंपनी के 400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर हैं।

Image credits: facebook

​​​​​​​श्रेयस अय्यर के पास 45 लाख की वॉच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के पास एक 45 लाख की घड़ी भी है। इसका नाम ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक क्रोनोग्राफ है, जिसे बनाने में 1 साल से ज्यादा का समय लगता है।

Image credits: Instagram

विराट कोहली से महंगी है ​​​​​​​श्रेयस अय्यर की घड़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर विराट कोहली रोलैक्स ब्रांड की घड़ियां पहनते हैं। उनके पास सबसे महंगी वॉच 32 लाख की रोलैक्स स्काई ड्वेलर है, जो श्रेयर अय्यर की घड़ी से काफी सस्ती है।

Image credits: Virat Kohli Instagram

श्रेयस अय्यर की कमाई

श्रेयस कई बड़े ब्रांड्स जैसे Boat, Manyavar से जुड़े हैं। ब्रांड से जुड़ने 1-2 करोड़ रुपए लेते हैं। IPL में एक सीजन से 12.25 करोड़, BCCI से पिछले साल तक सालाना 3 करोड़ फीस पाते हैं

Image credits: Instagram