IPL में कल खेले गए RCB और CSK के मुकाबले में भले ही विराट की टीम ने जीत हासिल कर ली है, लेकिन एक बात ऐसी है, जो क्रिकेट प्रेमियों को काफी खल रही है।
RCB और CSK के मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ओझल हो गए। उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान मैच पर नहीं लौटें।
थाला उर्फ माही धोनी आउट होने के बाद डगआउट में बैठ गए थे। हालांकि, वो बाद में मैच खत्म होने के बाद RCB और CSK के सारे प्लेयर से हाथ नहीं मिलाया।
कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि शायद कल का मैच माही का आखिरी मैच था, क्योंकि वो 42 साल के हो गए है और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी लगातार IPL खेल रहे हैं।
इससे पहले धोनी पूरे टूर्नामेंट में मैच खत्म होने के बाद टीम स्टाफ और खिलाड़ियों से मिलते थे, लेकिन कल के मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला।
कल बेंगलुरु में खेले गए मैच में धोनी की वाइफ साक्षी और उनकी बेटी जीवा भी स्टेडियम में मौजूद थी।
माही ने कल करो या मरो वाले मुकाबले में 13 गेंदों पर 25 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई को 17 रनों की दरकार थी। धोनी ने यश दयाल के पहले गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का मारा, लेकिन दूसरे गेंद पर स्वप्निल को बॉड्रीं लाइन पर कैच थमा बैठे।