Hindi

क्या धोनी ने RCB के खिलाफ खेला अपना आखिरी IPL मैच, समझे कैसें?

Hindi

RCB और CSK के मुकाबले

IPL में कल खेले गए RCB और CSK के मुकाबले में भले ही विराट की टीम ने जीत हासिल कर ली है, लेकिन एक बात ऐसी है, जो क्रिकेट प्रेमियों को काफी खल रही है।

Image credits: IPL
Hindi

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ओझल हो गए

RCB और CSK के मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ओझल हो गए। उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान मैच पर नहीं लौटें।

Image credits: @ChennaiIPL
Hindi

थाला उर्फ माही धोनी

थाला उर्फ माही धोनी आउट होने के बाद डगआउट में बैठ गए थे। हालांकि, वो बाद में मैच खत्म होने के बाद RCB और CSK के सारे प्लेयर से हाथ नहीं मिलाया।

Image credits: @ChennaiIPL
Hindi

माही का आखिरी मैच

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि शायद कल का मैच माही का आखिरी मैच था, क्योंकि वो 42 साल के हो गए है और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी लगातार IPL खेल रहे हैं।

Image credits: @ChennaiIPL
Hindi

टीम स्टाफ और खिलाड़ियों से मिलते थे धोनी

इससे पहले धोनी पूरे टूर्नामेंट में मैच खत्म होने के बाद टीम स्टाफ और खिलाड़ियों से मिलते थे, लेकिन कल के मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला।

Image credits: @ChennaiIPL
Hindi

वाइफ साक्षी और बेटी जीवा भी स्टेडियम में मौजूद

कल बेंगलुरु में खेले गए मैच में धोनी की वाइफ साक्षी और उनकी बेटी जीवा भी स्टेडियम में मौजूद थी।

Image credits: @ChennaiIPL
Hindi

माही ने बनाए 13 गेंदों पर 25 रन

माही ने कल करो या मरो वाले मुकाबले में 13 गेंदों पर 25 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।

Image credits: @ChennaiIPL
Hindi

आखिरी ओवर में चेन्नई को 17 रनों की दरकार थी

मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई को 17 रनों की दरकार थी। धोनी ने यश दयाल के पहले गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का मारा, लेकिन दूसरे गेंद पर स्वप्निल को बॉड्रीं लाइन पर कैच थमा बैठे।

Image credits: @ChennaiIPL

एक नजर में हुआ था सचिन को अंजलि से प्यार, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

उर्वशी रौतेला से ज्यादा क्यूट है ऋषभ पंत की GF, यकीन नहीं.. देखें PICS

IPL का वह खिलाड़ी जो बनना चाहता था IPS अफसर, आज धोनी से ज्यादा सैलरी

धोनी से कोहली, कार्टून होते तो दिखते ऐसे, 4th को देख नहीं रुकेगी हंसी