भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 24 में 1995 को डॉक्टर अंजलि से शादी की। उम्र में अंजलि सचिन से 6 साल बड़ी है, लेकिन कहते हैं ना कि प्यार उम्र और सरहदें नहीं देखता है।
1990 में सचिन तेंदुलकर और अंजलि की पहली मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी, जब सचिन इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर लौट रहे थे। पहली नजर में सचिन को अंजलि से प्यार हो गया था।
उस समय सचिन अपने करियर की शुरुआती दौर में थे, ऐसे में वह नहीं जानती थी कि सचिन कौन है। इसके बाद दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पार्टी में मिले, जहां से उनके बीच बातचीत शुरू हुई।
जब सचिन और अंजलि की मुलाकात हुई, तब अंजलि मेडिकल की प्रैक्टिस कर रही थी और एक होनहार छात्रा थी, जिन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था।
सचिन तेंदुलकर और अंजलि ने अपनी लव स्टोरी को बहुत सीक्रेट रखा और 5 साल तक दोनों ने सीक्रेटली एक दूसरे को डेट किया।
अंजलि ने बताया था कि सचिन उनसे मिलने के लिए नकली दाढ़ी और गॉगल्स लगाकर मूवी देखने गए थे, लेकिन फिर भी लोगों ने उन्हें पहचान लिया था और उन्हें मूवी छोड़कर वापस आना पड़ा था।
सचिन तेंदुलकर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का जिक्र किया था कि अंजलि ने करियर के हर उतार-चढ़ाव में उनके साथ दिया और अपनी करियर की सफलता का श्रेय वो अपनी पत्नी को देते हैं।
अंजलि तेंदुलकर ने 12 अक्टूबर 1997 को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया, जिसका नाम सारा तेंदुलकर है। इसके 2 साल बाद 24 सितंबर 1999 को सचिन और अंजलि के घर अर्जुन का जन्म हुआ।