इंस्टाग्राम पर sahixd नाम से बने पेज पर इंडियन प्रीमियर लीग के क्रिकेटर्स के AI वर्जन शेयर किए गए हैं, जिसमें रोहित शर्मा कार्टून कैरेक्टर के रूप में कुछ ऐसे नजर आ रहे हैं।
Image credits: Instagram @sahixd
Hindi
रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अगर किसी कार्टून कैरेक्टर के रूप में नजर आते, तो कर्ली हेयर और बीयर्ड लुक में कुछ ऐसे दिखते।
Image credits: Instagram @sahixd
Hindi
जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के बॉलर जसप्रीत बुमराह कार्टून कैरेक्टर के रूप में बहुत ही अजीब लग रहे हैं और इन्हें देखकर आप अपनी हंसी भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
Image credits: Instagram @sahixd
Hindi
विराट का लुक जीत लेगा दिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली अगर कार्टून कैरेक्टर होते तो स्पाइक हेयर और स्माइलिंग फेस में कुछ इस तरह से नजर आते।
Image credits: Instagram @sahixd
Hindi
शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का कार्टून कैरेक्टर लुक तो बहुत ही क्यूट है, जिसे देखकर लड़कियां वैसे ही अपना दिल हार जाएगी।
Image credits: Instagram @sahixd
Hindi
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर असल जिंदगी में ही इतनी क्यूट है कि उन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है। लेकिन अगर सचिन कार्टून कैरेक्टर होते तो कुछ ज्यादा ही प्यारे लगते।
Image credits: Instagram @sahixd
Hindi
केएल राहुल
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल कानों में स्टड इयररिंग्स पहने और फ्रेंच बीयर्ड लुक में कार्टून कैरेक्टर किरदार में बहुत ही धांसू लग रहे हैं।
Image credits: Instagram @sahixd
Hindi
गौतम गंभीर
कोलकाता नाइट राइडर्स के मैंटर और कोच गौतम गंभीर कार्टून कैरेक्टर किरदार में बहुत ही क्यूट लग रहे हैं।