Hindi

सुपर स्टाइलिश और ग्लैमरस है CSK के स्टार प्लेयर रचिन रविंद्र की GF

Hindi

आईपीएल में छाए रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया है और अब तक पांच मुकाबले में वह 112 रन बना चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन है रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड

रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड भारतीय मूल की प्रेमिला मोरार है। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या करती है प्रेमिला मोरारा

प्रेमिला मोरारा पेशे से एक फैशन डिजाइनर है। उन्होंने मेसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और वह ऑकलैंड के पुकेकोहे ईस्ट में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इतने समय से रिलेशनशिप में है प्रेमिला और रचिन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेमिला और रचिन रवींद्र एक दूसरे को 3 साल से डेट कर रहे हैं। प्रेमिला कई बार उन्हें सपोर्ट करती मैदान पर भी नजर आई है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खूबसूरत है प्रेमिला मोरार

सोशल मीडिया पर प्रेमिला बहुत एक्टिव रहती हैं और उनके 10000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी ड्रेस में लगी क्यूट

प्रेमिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पिंक कलर की शॉर्ट मिडी ड्रेस पहने क्यूट से पोज देती नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रेमिला का स्टाइलिश लुक

इस तस्वीर में प्रेमिला ग्रे कलर की हाई थाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस पहने बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई।

Image credits: Instagram
Hindi

मैट गाला 2020 में बनाई थी अजीबो गरीब ड्रेस

फैशन डिजाइनर प्रेमिला ने मैट गाला 2020 इवेंट में एक अनोखी ड्रेस बनाई थी, जिसमें एक तरफ कोट पैंट डिजाइन था और दूसरे तरफ पिंक कलर की लॉन्ग गाउन थी।

Image credits: Instagram

LSG vs GT: कौन है यश ठाकुर, जिन्होंने गुजरात की आधी टीम को किया चलता

कौन है PBKS के धाकड़ बल्लेबाज शशांक सिंह, जिसने बचाई पंजाब की लाज

Sweet and Sexy का कंबीनेशन है KKR के रन मशीन सुनील नरेन की वाइफ

विराट कोहली की 10 सबसे महंगी चीज, जिनकी कीमत जान शॉक्ड हो जाएंगे आप