Hindi

विराट कोहली की 10 सबसे महंगी चीज, जिनकी कीमत जान शॉक्ड हो जाएंगे आप

Hindi

वर्ली का घर

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का मुंबई के वर्ली में एक लग्जरी फ्लैट है, जिसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपए है। यह एक सी फेसिंग घर है, जो वर्ली के ओमकार टावर में 35वें फ्लोर पर है।

Image credits: social media
Hindi

वर्सोवा का फ्लैट

वर्ली के अलावा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का मुंबई के वर्सोवा में भी एक फ्लैट है, जिसकी कीमत कब करीब 10 करोड़ रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

गुरुग्राम का बंगला

विराट कोहली ने गुरुग्राम में एक आलीशान बंगला खरीदा था। यह घर डीएलएफ फेज 1 में स्थित है, जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है। इस घर में उनकी मां रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का फार्म हाउस

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुछ समय पहले ही मुंबई से थोड़ी दूर अलीबाग में एक हॉलीडे होम खरीदा है, जो 8 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

रोलेक्स गोल्ड वॉच

विराट कोहली को घड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास Rolex Daytona Rainbow Everose वॉच है, जिसकी कीमत 69 लाख है और इसमें 56 डायमंड लगे हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऑडी rs5 कूपे कार

विराट कोहली के पास लग्जरी कार कलेक्शन भी है। वह ऑडी के ब्रांड एंबेसडर भी है। उनके पास ऑडी की rs5 कूपे कार है, जिसकी कीमत 1.01 करोड़ रुपए है। यह कार उन्होंने 2018 में खरीदी थी।

Image credits: social media
Hindi

रेंज रोवर लग्जरी कार

विराट कोहली ने 2018 में सफेद रंग की एक बड़ी रेंज रोवर कार भी खरीदी थी, जिसकी कीमत 2.7 करोड़ रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

बेंटले फ्लाइंग स्‍पर कार

5 सीटर बेंटले फ्लाइंग स्पर कार विराट कोहली ने साल 2019 में खरीदी थी, जिसकी कीमत 3.97 करोड़ रुपए है। अक्सर वह अपनी वाइफ के साथ इसी कार में घूमते नजर आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फैशन ब्रांड Wrogn

विराट कोहली ना सिर्फ क्रिकेट और एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमाते हैं, बल्कि उनका खुद का फैशन ब्रांड Wrogn भी है, जिसकी वैल्यू तकरीबन 13.2 करोड़ रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

One8 commune रेस्टोरेंट

विराट कोहली का दिल्ली मुंबई जैसी बड़ी मेट्रो सिटीज में One8 commune नाम का एक रेस्टोरेंट भी है, जिससे वह हर महीने करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।

Image credits: social media

टैटू का शौकीन है ये स्टार बल्लेबाज, माता-पिता का नाम भी गुदवाया हाथ पर

विराट कोहली के बाद ये क्रिकेटर भी बनने वाला है पापा?

केकेआर में शामिल हुआ IPL का सबसे युवा खिलाड़ी, कौन है ये ?

ये हैं वे टॉप 10 खिलाड़ी जिन्होंने IPL में अब तक जड़े सबसे अधिक छक्के