विराट कोहली ने बांह पर ट्राइबल आर्ट का एक टैटू गुदवाया है। हालांकि पहले विराट इसे अपने अग्रेसिवनेस का सिंबल बताते थे लेकिन बाद डिजाइन पसंद आने की बात कही थी।
टैटू के शौकीन विराट कोहली आस्थावान भी हैं। उन्होंने बांह पर भगवान शिव का टैटू बनवाया है।
विराट कोहली ने टैटू में अपने माता पिता का नाम भी गुदवा रखा है। ये टैटू उनके माता-पिता से उनका जुड़ाव शो करता है।
टैटू के शौकीन विराट के दाएं हाथ पर कॉर्पियो यानी बिच्छू गुदा हुआ है। विराट ज्योतिष और राशियों में काफी विश्वास रखते हैं।
विराट कोहली ने अपने कंधे पर एक मठ का नाम गुदवा रखा है। वे इसे शांति और शक्ति का प्रतीक मानते हैं।
विराट के हाथ में जापानी समुराई का टैटू है। इसमें सात गुण न्याय, सम्मान, साहस, ईमानदारी, परोपकार, विनम्रता और वफादारी शामिल होती है।
विराट के हाथों में 175 और 269 नंबर भी गुदे हुए हैं। ये नंबर खास हैं। विराट ने पहला वनडे डेब्यू जो किया था उसमें वह 175वें खिलाड़ी था। ऐसे ही टेस्ट डेब्यू में 269वें प्लेयर थे।
विराट कोहली ने अपने कंधे पर आंख का खास टैटू बनवा रखा है। यह शक्ति प्रदान करने के साथ सतमार्ग पर चलने और उससे न हटने की अपील करता है।
विराट कोहली ने बांह पर खास तरह के फूल का टैटू बनवाया है। इस टैटू को बनवाएं में करीब 12 घंटे लगे थे।
इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों में ओम का टैटू भी गुदा हुआ है