Hindi

टैटू का शौकीन है ये स्टार बल्लेबाज, माता-पिता का नाम भी गुदवाया हाथ पर

Hindi

कोहली की बांह पर ट्राइबल आर्ट्स का टैटू

विराट कोहली ने बांह पर ट्राइबल आर्ट का एक टैटू गुदवाया है। हालांकि पहले विराट इसे अपने अग्रेसिवनेस का सिंबल बताते थे लेकिन बाद डिजाइन पसंद आने की बात कही थी।

Image credits: social media
Hindi

भगवान शिव का टैटू

टैटू के शौकीन विराट कोहली आस्थावान भी हैं। उन्होंने बांह पर भगवान शिव का टैटू बनवाया है।

Image credits: social media
Hindi

माता-पिता का नाम भी गुदवाया

विराट कोहली ने टैटू में अपने माता पिता का नाम भी गुदवा रखा है। ये टैटू उनके माता-पिता से उनका जुड़ाव शो करता है।

Image credits: social media
Hindi

विराट के बाजू पर बिच्छू

टैटू के शौकीन विराट के दाएं हाथ पर कॉर्पियो यानी बिच्छू गुदा हुआ है। विराट ज्योतिष और राशियों में काफी विश्वास रखते हैं।

Image credits: social media
Hindi

विराट के कंधे पर मठ का नाम

विराट कोहली ने अपने कंधे पर एक मठ का नाम गुदवा रखा है। वे इसे शांति और शक्ति का प्रतीक मानते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जापानी समुराई का टैटू

विराट के हाथ में जापानी समुराई का टैटू है। इसमें सात गुण न्याय, सम्मान, साहस, ईमानदारी, परोपकार, विनम्रता और वफादारी शामिल होती है।   

Image credits: social media
Hindi

175 और 269 नंबर गुदवाए

विराट के हाथों में 175 और 269 नंबर भी गुदे हुए हैं। ये नंबर खास हैं। विराट ने पहला वनडे डेब्यू जो किया था उसमें वह 175वें खिलाड़ी था। ऐसे ही टेस्ट डेब्यू में 269वें प्लेयर थे।  

Image credits: social media
Hindi

विराट के कंधे पर आंख का टैटू

विराट कोहली ने अपने कंधे पर आंख का खास टैटू बनवा रखा है। यह शक्ति प्रदान करने के साथ सतमार्ग पर चलने और उससे न हटने की अपील करता है।

Image credits: social media
Hindi

12 घंटे में बना फूल का एक खास टैटू

विराट कोहली ने बांह पर खास तरह के फूल का टैटू बनवाया है। इस टैटू को बनवाएं में करीब 12 घंटे लगे थे।

Image credits: social media
Hindi

विराट के हाथ में ओम का चिह्न भी

इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों में ओम का टैटू भी गुदा हुआ है

Image credits: social media

विराट कोहली के बाद ये क्रिकेटर भी बनने वाला है पापा?

केकेआर में शामिल हुआ IPL का सबसे युवा खिलाड़ी, कौन है ये ?

ये हैं वे टॉप 10 खिलाड़ी जिन्होंने IPL में अब तक जड़े सबसे अधिक छक्के

कौन है IPL स्टार अभिषेक शर्मा, मॉडल सुसाइड केस में फंसे बुरी तरह