क्रिकेटर विराट कोहली लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। कई कंपनियों का ब्रांड इन्डोर्स कर रहे हैं। उनकी नेटवर्थ 900 करोड़ से भी ज्यादा है। विराट को कई चीजों का शौक है।
Image credits: Virat Kohli Instagram
Hindi
विराट का आलीशान बंगला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के पास गुरुग्राम में 80 करोड़ का आलीशान बंगला है, जो 4500 स्क्वायर फीट में बना है, जिसमें कई लग्जरी सुविधाएं हैं। मुंबई में 34 करोड़ का अपार्टमेंट भी है
Image credits: Virat Kohli Instagram
Hindi
टैटू के दीवाने हैं किंग कोहली
विराट कोहली को बचपन से ही टैटू का शौक रहा है। उन्होंने अपने शरीर पर कई बार टैटू गुदवाया है। उनके पास एक जापानी समुराई का टैटू है, जो समुराई के बुशिडो कोड पर बेस्ड है।
Image credits: Virat Kohli Instagram
Hindi
कोहली को लग्जरी कारों का क्रेज
विराट कोहली लग्जरी कारों के शौकीन हैं। अक्सर ऑडी A8 क्वाट्रो में नजर आते हैं। उनकी इस फेवरेट कार की कीमत करीब 2 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी कारें हैं।
Image credits: Virat Kohli Instagram
Hindi
विराट कोहली की घड़ी
किंग कोहली को घड़ियों का काफी शौक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोलैक्स ब्रांड के दीवाने हैं। उनके पास रोलैक्स स्काई ड्वेलर वॉच है, जिसकी कीमत 32 लाख बताई जाती है। इसकी डायल 42mm है।
Image credits: Virat Kohli Instagram
Hindi
कोहली के पास ये वॉच भी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट के पास 22 लाख की रोलेक्स याट मास्टर, 20 लाख की रोलेक्स ब्लैक डायल डेटोना, 18 लाख की रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना केराक्रोम बेजेल, 7 लाख की डेट जस्ट है।