Cricket

विराट कोहली के टैटू का मतलब है खास, इसलिए इससे उन्हें बेहद लगाव

Image credits: Virat Kohli Instagram

विराट कोहली बेहद खास

खेल के मैदान में परफॉर्म करने से लेकर फिटनेस, बॉडी के एंड्योरेंस लेवल या फिर लग्जरी लाइफस्टाइल के मामले में कोहली 'विराट' हैं। अक्सर उनकी ही मिसाल दी जाती है।

Image credits: Virat Kohli Instagram

कठोर लाइफ जीते हैं विराट कोहली

खाने-पीने का भी विराट काफी ध्यान रखते हैं। कठिन वर्कआउट से अपने शरीर को मजबूत बनाते हैं और खुद को फिट रखते हैं। उनका ज्यादा फोकस स्ट्रेन्थ बिल्डिंग पर रहता है।

Image credits: Virat Kohli Instagram

विराट कोहली का टैटू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली को बचपन से ही टैटू का बड़ा शौक रहा है। अब तक उन्होंने अपने शरीर को 9 बार टैटू गुदवाया है। जिसका मतलब बेहद खास है।

Image credits: Virat Kohli Instagram

कोहली के टैटू का मतलब

विराट के शरीर पर बना हर टैटू उनकी लाइफ के अहम मोड और उनके हस्ताक्षर की कहानी बताती है। उन्होंने एक जापानी समुराई का टैटू भी गुदवाया है,जो समुराई के बुशिडो कोड पर बेस्ड है।

Image credits: Virat Kohli Instagram

विराट कोहली का टैटू क्यों खास

विराट टैटू ने जापानी योद्धा समुराई का जो टैटू गुदवाया है, वो एक बड़ी खगोलीय आंख का सिंबल है। कोहली उसे 'भगवान की आंख' बताते हैं, जो उनका सबसे पसंदीदा टैटू भी है।

Image credits: Virat Kohli Instagram

विराट कोहली की कमाई कितनी है

विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों और खिलाड़ियों में शामिल हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 900 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जाती है। ब्रांड्स से करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।

Image credits: Virat Kohli Instagram