Cricket

शादी से पहले प्रेगनेंसी, 4 साल का रिश्ता, अब अलग हो रहे हार्दिक-नताशा!

Image credits: Instagram@natasastankovic__

क्या तलाक रह रहे हार्दिक और नताशा?

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक यूं तो अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार दोनों अलग होने की वजह से खूब चर्चा में है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__

सोशल मीडिया से हटाया पति का नाम

नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम बायो से अपने पति का सरनेम हटा दिया है। पहले उनके इंस्टाग्राम नाम पर नताशा स्टेनकोविक पांड्या लिखा था, लेकिन अब सिर्फ नताशा स्टेनकोविक लिखा है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__

यूजर्स बोले 4 साल भी नहीं चला रिश्ता

सोशल मीडिया पर नताशा को ट्रोल किया जा रहा है और ट्रोलर्स का तो ये भी कहना है कि दोनों का रिश्ता 4 साल भी नहीं चल पाया। हालांकि, इसे लेकर अभी दोनों ने कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__

आईपीएल 2024 में भी नजर नहीं आई नताशा

नताशा स्टेनकोविक यूं तो अपने पति को चीयर करने के लिए लगभग हर मैच में स्टेडियम पहुंचती थी, लेकिन इस बार उन्हें आईपीएल 2024 में नहीं देखा गया।

Image credits: Instagram@natasastankovic__

शादी से पहले हुई थी प्रेग्नेंट

बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने मई 2020 में कोरोना काल में शादी की थी और उस समय नताशा पहले से ही प्रेग्नेंट थी।

Image credits: Instagram@natasastankovic__

जुलाई 2020 में दिया बेटे को जन्म

बता दें की हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 30 जुलाई 2020 को एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__

पिछले साल की थी ग्रैंड वेडिंग

कोरोना काल में हार्दिक और नताशा की शादी बहुत सिंपल तरीके से हुई थी। इसके कारण उन्होंने 14 फरवरी 2023 को राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग भी की थी।

Image credits: Instagram@natasastankovic__

तलाक की अफवाहों में है कितनी सच्चाई

नताशा और हार्दिक पांड्या के डायवोर्स रयूमर्स पर अभी किसी तरह की कोई कंफर्मेशन नहीं आई है और नताशा ने हार्दिक का सरनेम हटाने पर भी कोई बयान नहीं दिया है। 

Image credits: Instagram@natasastankovic__