Hindi

हुस्न की परी हैं इस वेस्टइंडीज क्रिकेटर की पत्नी

Hindi

वेस्टइंडीज क्रिकेटर की पत्नियां

वैसे तो वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रंग में ज्यादा गोरे नहीं होते हैं, लेकिन उनकी पत्नियां खूबसूरती और स्टाइल के मामले में किसी हीरोइन से कम नहीं लगती हैं।

Image credits: Insta/nicholaspooran
Hindi

आंद्रे रसेल की पत्नी

टी20 के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल की पत्नी भी स्टाइल और अंदाज में बड़ी से बड़ी हीरोइन को टक्कर देती हैं। उनकी खूबसूरती देख चांद भी शर्मा जाता है।

Image credits: Insta/jassymloraru
Hindi

कौन हैं रसल की पत्नी?

आंद्रे रसेल की पत्नी का नाम जैसिम लौरा है, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। उनका जन्म मियामी में हुआ है। पेशे से मॉडल और डिजिटल इंटरप्रेन्योर हैं।

Image credits: Insta/jassymloraru
Hindi

इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग

लौरा की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं, जो एक बहुत बड़ी संख्या है।

Image credits: Insta/jassymloraru
Hindi

इन चीजों पर फोकस

आंद्रे की पत्नी जैसिम लौरा क्रिकेट से हटकर फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाइल पर ध्यान ज्यादा देती हैं। वो अपनी काम की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Insta/jassymloraru
Hindi

कब हुई थी शादी?

जैसिम लौरा और आंद्रे रसेल की शादी 2016 में हुई थी, जबकि सगाई में 2014 में हो चुकी थी। उस समय आंद्रे क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा खूब बिखेर रहे थे।

Image credits: Insta/jassymloraru
Hindi

लोगों को करती हैं इन्फ्लुएंस

जैसिम अपनी फिटनेस रूटीन, ट्रैवल ब्लॉग और स्वतंत्र रूप से बनाए गए पर्सनल ब्रांड से लोगों को इन्फ्लुएंस करती हैं। जमैका में आंद्रे और लौरा का अपना घर भी है।

Image credits: Insta/jassymloraru

आईपीएल 2026 में RCB के 5 ट्रंप कार्ड कौन होंगे?

सारा तेंदुलकर का पहला प्यार कौन था? नाम जानकर कहेंगे- 'Oh no'

विजय हजारे ट्रॉफी में पहले ही दिन बने 5 सबसे भयानक रिकॉर्ड

VHT 2025-26: रोहित-विराट सहित इन 5 बड़े बल्लेबाजों ने पहले दिन ठोका शतक