Hindi

एशिया कप में कितनी बार होगी IND vs PAK भिड़ंत, रिकॉड बेहद शॉकिंग हैं

Hindi

कब और कहां होगा मैच

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच का मैच 2 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के कैंडी स्थित पलक्कल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

Image credits: twitter
Hindi

दो बार हो सकता है मैच

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कुल 3 बार हो सकता है। 2 सितंबर के बाद यह टीमें 10 सितंबर को सुपर-4 में भिड़ सकती हैं। वहीं फाइनल में पहुंचे तो 17 सितंबर को भिड़ंत होगी।

Image credits: twitter
Hindi

एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड

एशिया कप में अब तक भारत ने कुल 49 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 31 में जीत दर्ज की है। वहीं ज्यादा जीत के मामले में श्रीलंका 34 जीत के साथ टॉप पोजीशन पर है।

Image credits: Getty
Hindi

7 बार भारत का एशिया कप पर कब्जा

भारतीय टीम ने अभी तक खेले गए कुल 14 एडिशन में से 7 बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है। पहला खिताब भी भारतीय टीम ने ही जीता था। इस बार भी जीत की गुजाइश है।

Image credits: twitter
Hindi

एशिया कप में पाकिस्तान

एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने कुल मिलाकर 45 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26 मैचों में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान एशिया कप की तीसरी सबसे सफल क्रिकेट टीम है।

Image credits: twitter
Hindi

दो बार पाकिस्तान चैंपियन

एशिया कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम ने दो बार खिताब पर कब्जा किया है। पहली बार उन्होंने सन 2000 में ट्रॉफी जीती। दूसरी बार साल 2012 में पाकिस्तान चैंपियन बना था।

Image credits: twitter
Hindi

भारत-पाक के बीच 13 भिड़ंत

एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 बार भिड़ंत हो चुकी है। इनमें से 7 बार भारत और 5 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। 1 मैच बिना रिजल्ट का रहा है।

Image credits: twitter

IND vs PAK मैच में इन प्लेयर्स पर होगी नजर, 2 का सबसे ज्यादा क्रेज...

सिर्फ धनश्री वर्मा ही नहीं, इन 5 क्रिकेटर्स की वाइफ है प्रोफेशनल डांसर

National sports day: एथलीट्स के 10 कोट्स आपके रग-रग में भर देंगे जोश

Asia Cup से बाहर होने के बाद बीवी संग छुट्टी मना रहे Yuzvendra chahal