भारत बनाम पाकिस्तान के बीच का मैच 2 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के कैंडी स्थित पलक्कल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कुल 3 बार हो सकता है। 2 सितंबर के बाद यह टीमें 10 सितंबर को सुपर-4 में भिड़ सकती हैं। वहीं फाइनल में पहुंचे तो 17 सितंबर को भिड़ंत होगी।
एशिया कप में अब तक भारत ने कुल 49 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 31 में जीत दर्ज की है। वहीं ज्यादा जीत के मामले में श्रीलंका 34 जीत के साथ टॉप पोजीशन पर है।
भारतीय टीम ने अभी तक खेले गए कुल 14 एडिशन में से 7 बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है। पहला खिताब भी भारतीय टीम ने ही जीता था। इस बार भी जीत की गुजाइश है।
एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने कुल मिलाकर 45 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26 मैचों में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान एशिया कप की तीसरी सबसे सफल क्रिकेट टीम है।
एशिया कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम ने दो बार खिताब पर कब्जा किया है। पहली बार उन्होंने सन 2000 में ट्रॉफी जीती। दूसरी बार साल 2012 में पाकिस्तान चैंपियन बना था।
एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 बार भिड़ंत हो चुकी है। इनमें से 7 बार भारत और 5 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। 1 मैच बिना रिजल्ट का रहा है।