Cricket

National sports day: एथलीट्स के 10 कोट्स आपके रग-रग में भर देंगे जोश

Image credits: freepik

मेजर ध्यानचंद

मुझे आगे बढ़ाना मेरे देश का कर्तव्य नहीं है। अपने देश को आगे बढ़ाना मेरा कर्तव्य है।

Image credits: Wikipedia

मैरी कॉम

अगर मैं, दो बच्चों की मां होने के नाते, पदक जीत सकती हूं, तो आप सब भी जीत सकते हैं। मुझे एक उदाहरण के रूप में लें और हार न मानें।

Image credits: Getty

मिल्खा सिंह

मेरे लिए, जीवन हमेशा आगे बढ़ने के बारे में रहा है। यदि आप आगे बढ़ते हैं, तो आप हमेशा प्रकाश में रहते हैं।

Image credits: Wikipedia

पी. टी. उषा

कड़ी मेहनत और समर्पण ही एक चैंपियन बनाते हैं।

Image credits: Getty

पीवी सिंधु

आपके सपने ही आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करते हैं। उनमें आपको पंख देने और ऊंची उड़ान भरने की शक्ति है।

Image credits: Getty

नीरज चोपड़ा

मुझे लगता है मुझ पर करोड़ों लोगों की दुआएं थी इसलिए कामयाब हुआ हूं।

Image credits: Getty

सानिया मिर्जा

खुद पर विश्वास रखें, और आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

Image credits: Getty

विराट कोहली

मुझे खुद बनना पसंद है, और मैं ढोंग नहीं करता।

Image credits: Getty

सचिन तेंदुलकर

जब लोग आप पर पत्थर फेंकते हैं, तो आप उन्हें मील के पत्थर में बदल देते हैं।

Image credits: Getty

एमएस धोनी

मेरा लक्ष्य किसी और से बेहतर बनना नहीं है, बल्कि जो मैं अभी हूं उससे बनना है।

Image credits: Getty