पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच 24 अगस्त को श्रीलंका के महिंद्रा राजपक्षे स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीत दर्ज की है।
पाकिस्तान को अंतिम ओवर की लास्ट 3 गेंद पर 6 रन बनाने की जरूरत थी और उनके 9 विकेट गिर चुके थे। इस सिचुएशन ने दर्शकों और खिलाड़ियों की धड़कनें बढ़ा दीं।
पाकिस्तान लगभग मुकाबला गंवा चुका था। तभी क्रीज पर गेंजबाज नसीम शाह पहुंचे और 3 गेंद पर 6 रन बनाकर पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिला दी।
नसीम शाह ने जब विजयी रन लिया तो इतने उत्साहित हो गए कि मैदान पर ही हेलमेट और बल्ला फेंक दिया। लगभग दौड़ते हुए साथी खिलाड़ियों के गले मिले।
इस मैच में अफगानिस्तान ने 301 रनों का टार्गेट दिया। पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने 91 और कप्तान बाबर आजम ने 53 रनों की पारियां खेलीं।
पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शादाब खान ने शानदार बल्लेबाजी की और 48 रन बनाए। लेकिन लास्ट में नसीम शाह ने लगभग हारी हुई बाजी जिताई।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 300 रन बना दिए। गुरबाज ने शतक जड़ा और जमकर चौके-छक्के लगाए। जादरान ने बेहतरीन बैटिंग की।
अफगानिस्तान की धाकड़ बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ 5 विकेट गंवाकर 300 का स्कोर खड़ा कर दिया। यह पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती थी।
कुछ ही दिनों के बाद एशिया कप शुरू होने वाला है और अफगानिस्तान की टीम ने अपने खेल से खतरे की घंटी बजा दी है। वे पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।