Hindi

PAK vs AFG: अंतिम ओवर में गदर, नसीम शाह ने बल्ला-हेलमेट तक फेंक दिया

Hindi

पाकिस्तान ने दर्ज की जीत

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच 24 अगस्त को श्रीलंका के महिंद्रा राजपक्षे स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीत दर्ज की है।

Image credits: twitter
Hindi

लास्ट ओवर का रोमांच

पाकिस्तान को अंतिम ओवर की लास्ट 3 गेंद पर 6 रन बनाने की जरूरत थी और उनके 9 विकेट गिर चुके थे। इस सिचुएशन ने दर्शकों और खिलाड़ियों की धड़कनें बढ़ा दीं।

Image credits: twitter
Hindi

नसीम शाह बने हीरो

पाकिस्तान लगभग मुकाबला गंवा चुका था। तभी क्रीज पर गेंजबाज नसीम शाह पहुंचे और 3 गेंद पर 6 रन बनाकर पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिला दी।

Image credits: twitter
Hindi

हेलमेट-बल्ला फेंक दिया

नसीम शाह ने जब विजयी रन लिया तो इतने उत्साहित हो गए कि मैदान पर ही हेलमेट और बल्ला फेंक दिया। लगभग दौड़ते हुए साथी खिलाड़ियों के गले मिले।

Image credits: twitter
Hindi

पाकिस्तान की बैटिंग

इस मैच में अफगानिस्तान ने 301 रनों का टार्गेट दिया। पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने 91 और कप्तान बाबर आजम ने 53 रनों की पारियां खेलीं।

Image credits: twitter
Hindi

शादाब की उम्दा बैटिंग

पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शादाब खान ने शानदार बल्लेबाजी की और 48 रन बनाए। लेकिन लास्ट में नसीम शाह ने लगभग हारी हुई बाजी जिताई।

Image credits: twitter
Hindi

अफगानिस्तान की बैटिंग

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 300 रन बना दिए। गुरबाज ने शतक जड़ा और जमकर चौके-छक्के लगाए। जादरान ने बेहतरीन बैटिंग की।

Image credits: twitter
Hindi

5 विकेट पर 300 रन

अफगानिस्तान की धाकड़ बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ 5 विकेट गंवाकर 300 का स्कोर खड़ा कर दिया। यह पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती थी।

Image credits: twitter
Hindi

एशिया कप का चैलेंज

कुछ ही दिनों के बाद एशिया कप शुरू होने वाला है और अफगानिस्तान की टीम ने अपने खेल से खतरे की घंटी बजा दी है। वे पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Image credits: twitter

एयरफोर्स की वर्दी में इतने हैंडसम लगते हैं मास्टर ब्लास्टर

एशिया कप 2023 में कब होंगे भारत के मैच, नोट कर लें इंडो-पाक मैच की डेट

Asia Cup में वाइस कैप्टन बनेंगे बुमराह, हार्दिक पंड्या को लगेगा झटका

15 अगस्त पर भारत ने अब तक खेले 6 मैच, जानें कितने में मिली जीत