Cricket

Asia Cup में वाइस कैप्टन बनेंगे बुमराह, हार्दिक पंड्या को लगेगा झटका

Image credits: Instagram

एशिया कप में उप-कप्तानी

माना जा रही है कि एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम में उप-कप्तानी दी जा सकती है। 21 अगस्त को टीम चुनी जाएगी। ऐसा होगा तो यह हार्दिक पंड्या के लिए झटका होगा।

Image credits: twitter

बुमराह की दमदार वापसी

टीम इंडिया में स्विंग के उस्ताद माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने 327 दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। पहले ही मैच में बतौर कप्तान खेलते हुए उन्होंने तहलका मचा दिया।

Image credits: twitter

वापसी करते मैन ऑफ द मैच

जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने के बाद वापसी की और पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए ड्रीम कम ट्रू जैसा कमबैक है।

Image credits: twitter

आयरलैंड के खिलाफ 2 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार तरीके से 2 विकेट झटके हैं। बतौर कप्तान उन्होंने पहले ही मैच में जबरदस्त जीत भी हासिल की है।

Image credits: twitter

पावरप्ले में विकेट रिकॉर्ड

पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में जसप्रीत बुमराह अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ दिया है। नंबर 1 पर भुवनेश्वर कुमार हैं।

Image credits: twitter

कप्तानी डेब्यू में जीत

कप्तान के तौर पर पहला मैच खेलकर जीत हासिल करने और बतौर कप्तान पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले बुमराह पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।

Image credits: twitter

अश्विन की बराबरी हुई

जसप्रीत बुमराह में टी20 क्रिकेट में 72 विकेट लेकर भारत के स्टार स्पिनर अश्विन की बराबरी कर ली है। अश्विन ने 65 मैच में यह विकेट लिए। बुमराह ने 61 मैचों में कीर्तिमान बनाया।

Image credits: twitter

स्टॉफ को दिया श्रेय

जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार वापसी के लिए टीम के स्टाफ को पूरा श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि स्टाफ के सहयोग से ही वे बेहतर फील कर रहे हैं, कोई घबराहट नहीं है।

Image credits: Instagram

जसप्रीत बुमराह का करियर

जसप्रीत बुमराह ने 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट लिए हैं। 8 बार वे 5 विकेट से ज्यादा ले चुके हैं। वनडे में 72 मैच में 121 विकेट और टी20 के 61 मैचों में 72 विकेट बुमराह के नाम हैं।

Image credits: Instagram