वेस्टइंडीज और भारत के बीच मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम गोहाना में हुए तीसरे t20 इंटरनेशनल मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
इस मैच में भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद पर 83 रन और तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली और वेस्टइंडीज को धूल चटा दी।
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे।
भारतीय टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल के शुरुआती झटका के बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 20 रन बनाए।
इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया और 100 छक्के t20 इंटरनेशनल में मारने का रिकॉर्ड बनाया।
t20I में सबसे ज्यादा 6 मारने का रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 182 छक्के मारे है। दूसरे नंबर पर विराट कोहली ने 117 और तीसरे नंबर पर सूर्या ने 101 छक्के लगाए हैं।
तिलक वर्मा ने डेब्यू t20 सीरीज में 3 मैचों में लगातार 30 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 1 नंबर पर दीपक हुडा ने 172 रन बनाए थे।
भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी भी की और कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की t20 सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त शनिवार को होगा और रविवार 13 अगस्त को इस लीग का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।