एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त 2023 से होने वाली है और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को होगा। इस बार एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला नेपाल के साथ होगा, जो 4 सितंबर 2023 को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम ग्रुप ए में है। जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में है।
ग्रुप स्टेज में भारत को केवल दो मैच खेलने हैं। लेकिन अगर भारतीय टीम फाइनल तक का सफर पूरा करती है तो इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) में ट्रॉफी अपने नाम की है। जबकि श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 सीरीज जीती है।
ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद 6 सितंबर से सुपर 4 स्टेज के 7 मुकाबले खेले जाएंगे और जो दो टीम सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी वह 17 सितंबर को फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेगी।
एशिया कप 2023 के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 और 3 बजे से शुरू होंगे। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा।
बॉलर : अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।