Hindi

IND vs PAK: एशिया कप इतिहास में 1st TIME सभी विकेट फास्ट बॉलर्स ने लिए

Hindi

शाहीन शाह ने लिए 4 विकेट

पाकिस्तान से स्पीड स्टार शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। फिर पंड्या और रविंद्र जडेजा का कैच आउट कराया।

Image credits: twitter
Hindi

नसीम शाह ने लिए 3 विकेट

भारत के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीन शाह ने 3 विकेट लिए हैं। नसीम ने शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह का विकेट हासिल किया।

Image credits: Getty
Hindi

नसीम शाह का बॉलिंग फीगर

नसीम शाह ने भारत के खिलाफ 8.5 ओवर गेंजबादी की और 36 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए। नसीम शाह ने 4.08 के औसत से रन देकर यह विकेट हासिल किए हैं।

Hindi

शाहीन का बॉलिंग फीगर

शाहीन शाह ने कुल 10 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर डाले। शाहीन ने 35 रन देकर कुल 4 विकेट लिए। उनका औसत 3.5 रन प्रति ओवर रहा।

Image credits: twitter
Hindi

हारिस रउफ ने झटके 3 विकेट

पाकिस्तान के तीसरे तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने कुल 3 विकेट लिए हैं। रउफ ने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया है।

Image credits: Getty
Hindi

हारिस का बॉलिंग फीगर

हारिस रउफ ने कुल 9 ओवर गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने कुल 6.44 के औसत से रन दिए और कुल 58 रन लुटाए लेकिन 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है।

Image credits: twitter
Hindi

इतिहास में पहली बार

क्रिकेट के वनडे मैचों की हिस्ट्री में यह पहली बार हुआ है, जब सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। इसके बावजूद तेज गेंदबाजों के 2 ओवर बाकर रह गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

रद्द हुआ भारत-पाक मैच

बारिश की वजह से एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रद्द कर दिया गया है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए थे।

Hindi

हार्दिक-ईशान ने जमाया रंग

भारत के पहले 4 विकेट जल्दी गिर गए थे। इसके बाद हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने शानदार पार्टनरशिप की और भारत को अच्छे लक्ष्य तक ले गए। दोनों ने पाक के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी की।

Image credits: twitter

IND vs PAK: जंग से पहले दोस्ती- तूफान से पहले की शांति वाली तस्वीरें

एशिया कप में कितनी बार होगी IND vs PAK भिड़ंत, रिकॉड बेहद शॉकिंग हैं

IND vs PAK मैच में इन प्लेयर्स पर होगी नजर, 2 का सबसे ज्यादा क्रेज...

सिर्फ धनश्री वर्मा ही नहीं, इन 5 क्रिकेटर्स की वाइफ है प्रोफेशनल डांसर