Hindi

Asia Cup 2023: 10 रोचक फैक्ट्स जो आप नहीं जानते

एशिया कप की शुरू साल 1984 से हुई और पहले टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया गया था। पहले टूर्नामेंट का खिताब भारत ने जीता था।

Hindi

पहली बार 3 टीमें शामिल

1984 के एशिया कप में सिर्फ तीन टीमों ने ही हिस्सा लिया था। इसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें खेली थीं।

Image credits: PTI
Hindi

2016 में टी20 फॉर्मेट

2016 में पहली बार एशिया कप के लिए टी20 फॉर्मेट लागू किया गया। बांग्लादेश ने पहली बार टी20 फॉर्मेट का एशिया कप होस्ट किया था।

Image credits: PTI
Hindi

बांग्लादेश कब शामिल हुआ

बांग्लादेश की टीम पहली बार 1986 में एशिया कप खेल में शामिल हुई थी। तब बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तनाव की स्थिति चल रही थी। 1988 में बांग्लादेश ने एशिया कप की मेजबानी की।

Image credits: PTI
Hindi

1990 में पाकिस्तान नहीं खेला

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनैतिक तनाव की वजह से 1990 में खेले गए एशिया कप से पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई थी क्योंकि मेजबानी भारत कर रहा था।

Image credits: PTI
Hindi

7 बार चैंपियन रहा भारत

टीम इंडिया अभी तक कुल 7 बार एशिया कप जीत चुकी है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टी है जिसने 6 बार टूर्नामेंट पर कब्जा किया है। जबकि पाकिस्तान दो बार चैंपियन बना है।

Image credits: PTI
Hindi

1998 में जीता भारत

भारत के पूर्व स्पिनर अरशद अयूब इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने एशिया कप में 5 विकेट लेने का करिश्मा किया है। 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ अरशद ने 5 विकेट चटकाए थे।

Image credits: PTI
Hindi

सबसे ज्यादा रन किसने बनाए

श्रीलंका इकलौती एशियाई टीम है जिसने सभी 15 एडिशन में हिस्सा लिया है। श्रीलंका के ही सनत जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Image credits: PTI
Hindi

पाकिस्तान 2 बार जीत है खिताब

पाकिस्तान की टीम 2 बार एशिया कप की चैंपियन टीम रही है। इस बार बाबर आजम एंड कंपनी के पास मौका है कि वे मेजबानी के साथ खिताब भी जीतें।

Image credits: Instagram
Hindi

2014 में शामिल हुआ अफगानिस्तान

एशिया कप में अफगानिस्तान टीम की एंट्री 2014 में हुई। वनडे फॉर्मेट का यह खिताब अफगान टीम नहीं जीत पाई है लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर टीम के हौंसले बुलंद हैं।

Image credits: Getty

कौन है MS Dhoni की साास शीला सिंह, 800 करोड़ की कंपनी की है मालकिन

ना अनुष्का ना रितिका WTC final में इस क्रिकेटर की वाइफ ने बिखेरे जलवे

बेहद हॉट हैं ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स की वाइफ- देखें फोटो

ऋतुराज गायकवाड के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने की शादी- देखें फोटो