Hindi

बेहद हॉट हैं ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स की वाइफ- देखें फोटो

Hindi

डेविड वार्नर की पत्नी- कैंडिस वार्नर

डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस फालजोन ऑस्ट्रेलिया की एक्स आयरनवुमन हैं। वह एक फेमस स्टार और मॉडल भी रह चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

उस्मान ख्वाजा की पत्नी- रेचल ख्वाजा

उस्मान और रेचल ने 2018 में शादी की। उनकी दो बेटियां हैं। रेचल ख्वाजा बेहद खूबसूरत है और इंस्टाग्राम पर उनके 106K फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मार्नस लाबुशेन की पत्नी- रिबका

मार्नस लाबुशेन की शादी 2017 में रिबका लाबुशेन से हुई। वह सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव है, लेकिन अक्सर मार्नस के मैच में नजर आती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टीव स्मिथ की पत्नी- डैनी विलिस

स्टीव स्मिथ की पत्नी डैनी विलिस वाटर पोलो खिलाड़ी और एक स्विमर रह चुकी हैं। हालांकि, वह पेशे से वकील भी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेविस हेड की पत्नी- जेसिका डेविस

जेसिका डेविस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड की पत्नी हैं। हेड ने जेसिका से मार्च 2021 में सगाई की और जेसिका ने सितंबर 2022 में एक बच्ची को जन्म दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

कैमरून ग्रीन की पत्नी- एमिली रेडवुड

ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज कैमरून ग्रीन की पत्नी का नाम एमिली रेडवुड है और वो बेहद ही खूबसूरत हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एलेक्स केरी की पत्नी- एलोइस

एलेक्स केरी की पत्नी एलोइस को कई बार स्टैंड में अपने पति को चीयर करते देखा गया है। उनका एक बेटा लुई रॉबर्ट कैरी और एक बेटी रोज कैरी भी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पैट कमिंस की पत्नी- बेकी बोस्टन

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस की पत्नी बेकी बोस्टन एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। दोनों का एक बेटा एल्बी भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

नाथन लियोन की पत्नी- एम्मा मैकार्थी

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने 24 जुलाई 2022 को अपनी मंगेतर एम्मा मैकार्थी के साथ शादी की थी। हालांकि, ये नाथन की दूसरी शादी है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिचेल स्टार्क की पत्नी- एलीसा हीली

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलीसा हीली खुद एक महिला क्रिकेटर है और इस साल वूमेंस प्रीमियल लीग में उन्होंने UPW टीम की कप्तानी की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कॉट बोलैंड की पत्नी- क्लेरिसा

स्कॉट बोलैंड ने मई 2017 में क्लेरिसा से शादी की। वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अपने दो बच्चों की देखभाल करती हैं।

Image credits: Instagram

ऋतुराज गायकवाड के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने की शादी- देखें फोटो

इस साल शादी के बंधन में बंधे ये 7 क्रिकेटर्स

men in white: WTC फाइनल से पहले भारतीय खिलाड़ियों का धांसू लुक

एक-दूजे के हुए रितुराज-उत्कर्षा