एशियन गेम्स के महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में हरा दिया है। इसी के साथ टीम फाइनल में स्थान पक्का कर चुकी है और गोल्ड मेडल लगभग पक्का कर लिया है।
दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका से हार गई है। तो अब क्लियर हो गया कि भारत और श्रीलंका के बीच ही एशियन गेम्स का सबसे तगड़ा मुकाबला होगा।
24 सितंबर को सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।
बांग्लादेश और भारत के बीच मैच में भारतीय टीम को सिर्फ 52 रनों का टार्गेट मिला था। इसकी वजह से भारत ने यह मैच सिर्फ 8.2 मिनट में 2 विकेट खोकर जीत लिया।
भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सिल्वर मेडल पक्का हो चुका है। गोल्ड जीतने के फाइनल जीतना होगा।
एशियन गेम्स 2023 में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया है। भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों ने सीधे क्वार्टर फाइनल खेला। भारतीय महिला टीम अब फाइनल में है।