Hindi

IND vs AUS: 1st और लास्ट...जबरदस्त कारनामा कर छा गए मोहम्मद शमी

Hindi

मोहम्मद शमी के 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 10 ओवर गेंदबाजी की और 51 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया है। यह शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट बॉलिंग फीगर है।

Image credits: Getty
Hindi

ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलआउट हो गई लेकिन बोर्ड पर 276 रन टांग दिए हैं। कंगारू टीम के चार बल्लेबाजों ने 40-40 रन बनाकर टीम के लिए कमाल का काम किया है।

Image credits: twitter
Hindi

शमी के शिकार बने बैटर

मोहम्मद शमी ने पहला विकेट मिशेल मार्श का लिया। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन को रनआउट, मार्कस स्टोइनिस, मैट शार्ट और शीन एबॉट का विकेट हासिल किया।

Image credits: Getty
Hindi

शमी ने किया रनआउट

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन जिस वक्त शानदार बैटिंग कर रहे थे। उसी वक्त शमी ने कमाल की फील्डिंग की और ग्रीन को रन ऑउट कर दिया। यह गजब का विकेट रहा।

Image credits: Getty
Hindi

केएल राहुल ट्रोल

मैच के 23वें ओवर में कप्तान केएल राहुल ने एक आसान से रन आउट छोड़ दिया। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। क्रिकेट फैंस ने राहुल पर गजब के कमेंट्स किए।

Image credits: x
Hindi

इन्होंने लिए 1-1 विकेट

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया। भारत ने भले ही कंगारू टीम को आउट कर दिया लेकिन रन अच्छे बन गए।

Image credits: x
Hindi

2 खिलाड़ी रनआउट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो खिलाड़ी रन आउट हुए हैं। कैमरन ग्रीन को शमी ने शानदार तरीके से रनआउट किया। वहीं रविंद्र जडेजा ने एडम जंपा को रन नहीं लेने दिया।

Image credits: x
Hindi

भारत के सामने 277 का टार्गेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे मैच में भारत के सामने 277 रनों का टार्गेट मिला। भारतीय बल्लेबाजी में गहराई और कोई भी बैटर टिककर खेले तो यह रन चेस करने में आसान लगेगा।

Image credits: x

ODI वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मैच किसने खेला? नंबर 1 पर नहीं हैं सचिन

ODI World Cup 2023 के लिए सभी टीमों का ऐलान, प्लेयर्स के नाम भी जानें

गणपति में इस क्रिकेटर की वाइफ ने ढाया कहर, सफेद लहंगे में लगी अप्सरा

सचिन से हार्दिक तक फैमिली संग अंबानी के गणपति में पहुंचे ये क्रिकेटर