5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में वनडे विश्वकप का 13वां संस्करण शुरू होगा। फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
वनडे वर्ल्डकप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड की टीमें खेलेंगी।
विश्वकप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा जैसे 15 खिलाड़ी हैं।
पैट कमिंस कप्तान हैं। वहीं स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी हैं।
अफगानिस्तान टीम में हशमतुल्लाह शाहिदी कप्तान हैं। वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी और राशिद खान जैसे खिलाड़ी हैं।
केन विलियम्सन कप्तान हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरेले मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र शामिल हैं।
जोस बटलर कप्तान हैं। वहीं मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स जैसे प्लेयर्स शामिल हैं।
तेम्बा बावुमा कप्तान हैं। वहीं गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम और डेविड मिलर शामिल हैं।
स्कॉट एडवर्ड्स कप्तान हैं। इसके अलावा मैक्स ओडाड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे और आर्यन दत्त शामिल हैं।
श्रीलंका की टीम भी घोषित नहीं की जा चुकी है। टीम की कमान दासुन शनाका को दी गई है। जबकि सीनियर प्लेयर वनिंदु हसरंगा शामिल नहीं हैं। बाकी एशिया कप की टीम ही वर्ल्डकप खेलेगी।
बांग्लादेश की टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप में शाकिब अल हसन की कप्तानी में टीम वर्ल्डकप खेलेगी। ज्यादातर वहीं प्लेयर्स चुने गए हैं, जो एशिया कप में शामिल रहे थे।