Hindi

सचिन से हार्दिक तक फैमिली संग अंबानी के गणपति में पहुंचे ये क्रिकेटर

Hindi

अंबानी की गणपति पूजा

मंगलवार को मुंबई में नीता और मुकेश अंबानी ने गणपति उत्सव का आयोजन किया, जिसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर सूर्यकुमार यादव, इरफान पठान और हार्दिक पांड्या जैसे क्रिकेटर्स ने शिरकत की।

Credits: virendra Chawla Instagram
Hindi

अंजली और अर्जुन तेंदुलकर का लुक

सचिन तेंदुलकर भी अपने परिवार के साथ अंबानी के गणेश उत्सव में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उनकी वाइफ अंजली ग्रीन कलर की साड़ी पहनी नजर आई और बेटे ने बेज कलर के कुर्ता पजामा पहना।

Image credits: virendra Chawla
Hindi

सारा तेंदुलकर ने जीता सभी का दिल

सारा तेंदुलकर इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनी नजर आई। येलो कलर की फ्रिल वाली साड़ी में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने जूड़ा बनाया।

Image credits: virendra Chawla
Hindi

सेंचुरी के बाद गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे केएल राहुल

एशिया कप 2023 में शानदार शतक जड़ने वाले केएल राहुल अंबानी की गणेश पूजा में अपनी वाइफ अथिया शेट्टी और उनके भाई अहान शेट्टी के साथ नजर आए।

Credits: Instagram
Hindi

श्रेयस अय्यर का दिखा धांसू अंदाज

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी अंबानी के गणपति उत्सव में नजर आए। इस दौरान उन्होंने ग्रीन कलर का कुर्ता और व्हाइट कलर का पजामा पहना।

Image credits: virendra Chawla
Hindi

हरभजन सिंह के बिना ही पहुंची उनकी वाइफ गीता बसरा

अंबानी की पूजा में क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहनी नजर आई और उनके साथ उनकी बेटी भी दिखी, उसने लाइट ब्लू फ्रॉक पहनी।

Image credits: virendra Chawla
Hindi

फैमिली संग पहुंचे हार्दिक पांड्या

अंबानी के गणेश उत्सव में हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल पांड्या, भाभी पंखुड़ी शर्मा और क्रिकेटर ईशान किशन के साथ पहुंचे।

Image credits: virendra Chawla
Hindi

वाइफ सागरिका संग दिखें जहीर खान

भारत के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान अपनी वाइफ और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ अंबानी के गणपति उत्सव में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुर्ता पजामा और नेहरू जैकेट कैरी किया।

Image credits: virendra Chawla

मोहम्मद सिराज की बॉलिंग देख क्लीन बोल्ड हुई ये एक्ट्रेस

Asia Cup 2023 की Mystery Girl, है अफगानी पर भारत के लिए धड़कता है दिल

129 गेंद-101 रन और 10 विकेट से एशिया कप का फैसला, मैच के टॉप मोमेंट्स

एशिया कप फाइनल में श्रीलंका 50 रन पर ऑलआउट, जानें ODI के सबसे कम स्कोर