Hindi

129 गेंद-101 रन और 10 विकेट से एशिया कप का फैसला, मैच के टॉप मोमेंट्स

Hindi

8वीं बार भारत जीता एशिया कप

भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है। भारत ने 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है। वहीं श्रीलंका की फाइनल में 6ठीं हार है।

Image credits: x
Hindi

श्रीलंका ने सिर्फ टॉस जीता

एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंकाई टीम को सिर्फ टॉस जीतने का आनंद आया क्योंकि इसके बाद उन्हें जश्न मनाने का कोई भी मौका भारतीय टीम ने नहीं दिया।

Image credits: x
Hindi

मोहम्मद सिराज छा गए

एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के 6 विकेट लेकर पूरी टीम को तहस-नहस कर दिया। सिराज ने 6 विकेट और पंड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए।

Image credits: x
Hindi

श्रीलंका 50 रन पर ऑलआउट

एशिया कप 2023 में श्रीलंका ने सबसे लोएस्ट स्कोर बनाया और सिर्फ 50 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। यह भारतीय गेंदबाजों का ही कमाल रहा।

Image credits: x
Hindi

10 विकेट से जीता भारत

श्रीलंका के 50 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की है। भारत के दोनों ओपनर्स ने बिना विकेट गंवाए यह मैच अपने नाम कर लिया।

Image credits: x
Hindi

शुभमन-ईशान ने की ओपनिंग

भारत की तरफ से 50 रनों का पीछा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल और ईशान किशन को ओपनिंग करने के लिए भेजा और उन्होंने निराश नहीं किया।

Image credits: x
Hindi

वर्ल्ड कप से पहले भारत

अगले महीने से शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप से पहले भारतीय टीम ने अपना दमखम दिखाया है। यह जीत भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाने में कामयाब रहने वाली है।

Image credits: twitter

एशिया कप फाइनल में श्रीलंका 50 रन पर ऑलआउट, जानें ODI के सबसे कम स्कोर

कोलंबो में सिराज का मियां मैजिक, ऐसा करने वाले 1st गेंदबाज बने

सिराज ने 6 विकेट लेकर मचाया हड़कंप, सांस तक नहीं ले पाए श्रीलंकाई बैटर

Asia Cup 2023 में कब-कब बारिश बनी विलेन, टूर्नामेंट का रोमांच हुआ फीका