भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है। भारत ने 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है। वहीं श्रीलंका की फाइनल में 6ठीं हार है।
एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंकाई टीम को सिर्फ टॉस जीतने का आनंद आया क्योंकि इसके बाद उन्हें जश्न मनाने का कोई भी मौका भारतीय टीम ने नहीं दिया।
एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के 6 विकेट लेकर पूरी टीम को तहस-नहस कर दिया। सिराज ने 6 विकेट और पंड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए।
एशिया कप 2023 में श्रीलंका ने सबसे लोएस्ट स्कोर बनाया और सिर्फ 50 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। यह भारतीय गेंदबाजों का ही कमाल रहा।
श्रीलंका के 50 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की है। भारत के दोनों ओपनर्स ने बिना विकेट गंवाए यह मैच अपने नाम कर लिया।
भारत की तरफ से 50 रनों का पीछा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल और ईशान किशन को ओपनिंग करने के लिए भेजा और उन्होंने निराश नहीं किया।
अगले महीने से शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप से पहले भारतीय टीम ने अपना दमखम दिखाया है। यह जीत भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाने में कामयाब रहने वाली है।