सिराज ने 6 विकेट लेकर मचाया हड़कंप, सांस तक नहीं ले पाए श्रीलंकाई बैटर
Cricket Sep 17 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:twitter
Hindi
16 गेंद में 5 विकेट
मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में श्रीलंका के 5 विकेट चटका दिए हैं। इसी का नतीजा है कि श्रीलंका की टीम 12 रनों पर 6 विकेट गंवा बैठी। सिराज ने 6 विकेट लिए हैं।
Image credits: twitter
Hindi
बुमराह ने की शुरूआत
टीम इंडिया की तरफ से पहला विकेट तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लिया। बुमराह ने परेरा को कैच आउट कराया।
Image credits: twitter
Hindi
पथुम निसांका को कैच कराया
मोहम्मद सिराज ने ओपनर पथुम निसांका को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करा दिया। यह शानदार कैच था।
Image credits: twitter
Hindi
समरविक्रमा को एलबीडब्ल्यू
मिडिल ऑर्डर के धांसू बैटर सदीरा समरविक्रम को सिराज ने आउट स्विंग पर एलबीडब्ल्यू करा दिया।
Image credits: twitter
Hindi
चरिथ असलंका का कैच
इसके बाद सिराज ने चरिथ असलंका को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करा दिया। यह बेहद आसान कैच था।
Image credits: twitter
Hindi
धनंजय डिसिल्वा का विकेट
इसके बाद एक चौका पड़ा और अगली ही गेंद पर सिराज ने धनंजय डिसिल्वा को केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया।
Image credits: twitter
Hindi
कप्तान को किया बोल्ड
अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने कप्तान दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड करके 5वीं सफलता अर्जित की।