Hindi

सिराज ने 6 विकेट लेकर मचाया हड़कंप, सांस तक नहीं ले पाए श्रीलंकाई बैटर

Hindi

16 गेंद में 5 विकेट

मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में श्रीलंका के 5 विकेट चटका दिए हैं। इसी का नतीजा है कि श्रीलंका की टीम 12 रनों पर 6 विकेट गंवा बैठी। सिराज ने 6 विकेट लिए हैं।

Image credits: twitter
Hindi

बुमराह ने की शुरूआत

टीम इंडिया की तरफ से पहला विकेट तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लिया। बुमराह ने परेरा को कैच आउट कराया।

Image credits: twitter
Hindi

पथुम निसांका को कैच कराया

मोहम्मद सिराज ने ओपनर पथुम निसांका को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करा दिया। यह शानदार कैच था।

Image credits: twitter
Hindi

समरविक्रमा को एलबीडब्ल्यू

मिडिल ऑर्डर के धांसू बैटर सदीरा समरविक्रम को सिराज ने आउट स्विंग पर एलबीडब्ल्यू करा दिया।

Image credits: twitter
Hindi

चरिथ असलंका का कैच

इसके बाद सिराज ने चरिथ असलंका को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करा दिया। यह बेहद आसान कैच था।

Image credits: twitter
Hindi

धनंजय डिसिल्वा का विकेट

इसके बाद एक चौका पड़ा और अगली ही गेंद पर सिराज ने धनंजय डिसिल्वा को केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया।

Image credits: twitter
Hindi

कप्तान को किया बोल्ड

अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने कप्तान दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड करके 5वीं सफलता अर्जित की।

Image credits: twitter

Asia Cup 2023 में कब-कब बारिश बनी विलेन, टूर्नामेंट का रोमांच हुआ फीका

रोहित शर्मा की वाइफ को कड़ी टक्कर देती हैं श्रीलंका के कप्तान की बीवी

एशिया कप 2023 ट्रॉफी का 1st लुक, 8वीं बार जीत की जंग में उतरेगा भारत

फाइनली बारिश हो गई तो कौन जीतेगा एशिया कप 2023- जान लें पूरा नियम