Hindi

फाइनली बारिश हो गई तो कौन जीतेगा एशिया कप 2023- जान लें पूरा नियम

Hindi

फाइनल पर बारिश का खतरा

भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाना है लेकिन इस मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसा हुआ तो क्या होगा, यह बड़ा सवाल है।

Image credits: twitter
Hindi

रिजर्व डे भी रखा गया है

भारत बनाम पाकिस्तान की तरह ही टूर्नामेंट के फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। यदि रविवार को बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया तो सोमवार को खेला जाएगा।

Image credits: twitter
Hindi

कोलंबो में होना है मैच

एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं और श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका हैं।

Image credits: twitter
Hindi

80 प्रतिशत बारिश की संभावना

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत बनाम श्रीलंका के बीच फाइनल मैच में करीब 80 प्रतिशत तक बारिश की संभावना बनी हुई है। यही वजह है कि रिजर्व डे भी रखा गया है।

Image credits: twitter
Hindi

क्या होगा फाइनल का रिजल्ट

यदि बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया तो दोनों ही टीमें ट्रॉफी शेयर करेंगी। मतलब कि भारत और श्रीलंका की टीम संयुक्त विजेता मानी जाएगी।

Image credits: twitter
Hindi

एशिया में किसका दबदबा

एशिया कप कुल मिलाकर एशियाई टीमों के बीच वर्चस्व की लड़ाई होती है। भारत इसमें हमेशा कामयाब रहा है। वहीं श्रीलंका भी कम नहीं है। वह किसी को भी हरा सकते हैं।

Image credits: twitter
Hindi

क्या भारत जीतेगा खिताब

भारतीय टीम अब तक 7 बार एशिया कप पर कब्जा कर चुकी है। इस बार यह टीम 8वीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं श्रीलंका रोकने की कोशिश करेगा।

Image credits: twitter

IND vs BAN: जडेजा का बड़ा रिकॉर्ड-शार्दूल चमके, शाकिब की सॉलिड पारी

IND vs BAN: ICC Ranking में कहां ठहरती हैं भारत-बांग्लादेश की टीमें

वाटर ब्वॉय बने विराट की धांसू एंट्री, फनी वीडियो देख फैंस की छूटी हंसी

तिलक वर्मा ने किया ODI डेब्यू, कभी उधार के बल्ले से जड़ा था पहला शतक