भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाना है लेकिन इस मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसा हुआ तो क्या होगा, यह बड़ा सवाल है।
भारत बनाम पाकिस्तान की तरह ही टूर्नामेंट के फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। यदि रविवार को बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया तो सोमवार को खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं और श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत बनाम श्रीलंका के बीच फाइनल मैच में करीब 80 प्रतिशत तक बारिश की संभावना बनी हुई है। यही वजह है कि रिजर्व डे भी रखा गया है।
यदि बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया तो दोनों ही टीमें ट्रॉफी शेयर करेंगी। मतलब कि भारत और श्रीलंका की टीम संयुक्त विजेता मानी जाएगी।
एशिया कप कुल मिलाकर एशियाई टीमों के बीच वर्चस्व की लड़ाई होती है। भारत इसमें हमेशा कामयाब रहा है। वहीं श्रीलंका भी कम नहीं है। वह किसी को भी हरा सकते हैं।
भारतीय टीम अब तक 7 बार एशिया कप पर कब्जा कर चुकी है। इस बार यह टीम 8वीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं श्रीलंका रोकने की कोशिश करेगा।